Advertisement

कोरोना से टली दीपवीर की फिल्म रिलीज, अब वायरल हो रहा रैपअप पार्टी का डांस

फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता कि रणवीर और दीपिका की फिल्म 83 कब रिलीज होगी लेकिन इसी बीच रणवीर दीपिका का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 भारत में 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी. हालांकि फिल्म की रिलीज के पहले कोरोना वायरस के भारत में आ जाने से माहौल काफी ज्यादा बिगड़ गया और सरकार के पूरे देश में तालाबंदी का फैसला ले लिया. बता दें कि रणवीर की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही हैं और इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट था.

Advertisement

फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स पूरी तैयारी कर चुके थे और पोस्टर्स जारी करते हुए मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. हालांकि इससे पहले कि मेकर्स फिल्म का ट्रेलर वीडियो जारी करते हालात बदल गए. फिल्म 83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ऑन स्क्रीन पति पत्नी की भूमिका निभाते नजर आने वाले थे. दोनों को एक बार फिर से ऑन स्क्रीन साथ में देखना फैन्स के लिए जाहिर तौर पर कमाल का एक्सपीरियंस होता.

फिलहाल ये तो नहीं कहा जा सकता कि रणवीर और दीपिका की फिल्म 83 कब रिलीज होगी लेकिन इसी बीच रणवीर दीपिका का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर एक पार्टी में साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इसे फिल्म 83 की रैप अप पार्टी का बताया जा रहा है.

Advertisement

फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'

तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने यूं बिताया लॉकडाउन, लगाया झाड़ू-पोछा

इस फिल्म से शुरू हुई कहानी

दोनों मस्ती में झूम कर एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं और नाचते नाचते दीपिका रणवीर सिंह को किस भी कर लेती हैं. दोनों की ये रियल लाइफ कैमिस्ट्री बहुत कमाल की लग रही है. मालूम हो कि रणवीर और दीपिका पहली बार साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में नजर आए थे और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी भी शुरू हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement