Advertisement

इंटरव्यू के बीच में रणवीर सिंह ने किया दीपिका के कंधे पर किस, होस्ट ने टोका

दीपिका-रणवीर का इंटरव्यू शेयर हो रहा है, जिसमें रणवीर, दीपिका पादुकोण के कंधे पर किस करते हैं. रणवीर के किस करने के बाद होस्ट कहती हैं.

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी अगली फिल्म '83' को लेकर चर्चा में हैं. दीपिका-रणवीर की पब्लिक एपीयरेंस भी चर्चा में रहती है. इसके अलावा दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं, लेकिन अभी उनका एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है.

सोशल मीडिया पर एक दीपिका-रणवीर का इंटरव्यू शेयर हो रहा है, जिसमें रणवीर, दीपिका पादुकोण के कंधे पर किस करते हैं. रणवीर के किस करने के बाद होस्ट कहती हैं, मैंने कहा था न कि नो पीडीए  (Public Display Of Affection). होस्ट के इतना कहने के बाद दीपिका पादुकोण समेत सभी सितारे हंसने लगते हैं.

Advertisement

इस शो दीपिका पादुकोण और रणवीर के साथ आलिया भट्ट, मनोज वाजपेयी, आयुष्मान खुराना समेत तमाम सितारे नजर आ रहे हैं. जब होस्ट रणवीर को टोकती हैं तो आयुष्मान कहते हैं ये तो बहुत मुश्किल है. सभी सितारे साल की फिल्मों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणवकी शादी बीते साल नवंबर में हुई थी. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है.

रणवीर सिंह की फिल्म का पोस्टर रिलीज-

रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह गुजराती छोकरा बने हैं. गुजराती छोकरे के लुक में रणवीर सिंह काफी जच रहे हैं.

जयेशभाई जोरदार के फर्स्ट लुक में रणवीर सिंह पोलका डोट्स ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और फेडेड पैंट में स्मार्ट लग रहे हैं. पोस्टर में रणवीर सिंह के पीछे बहुत सारी लेडीज घूंघट डाले खड़ी नजर आ रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement