Advertisement

फिल्म छपाक में रणवीर सिंह ने भी लगाए हैं पैसे? दीपिका पादुकोण ने दिया जवाब

फिल्म छपाक के टाइटल सॉन्ग लॉन्च के वक्त एक रिपोर्टर ने दीपिका पादुकोण से पूछा कि क्या उनके पति ने भी फिल्म में पैसा लगाया है? जानें जवाब में दीपिका ने क्या कहा?

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक है. इस मूवी को दीपिका ने प्रोड्यूस भी किया है. शुक्रवार को छपाक के टाइटल सॉन्ग लॉन्च के वक्त एक रिपोर्टर ने दीपिका से पूछा कि क्या उनके पति ने भी फिल्म में पैसा लगाया है? जानें जवाब में दीपिका ने क्या कहा?

क्या छपाक में लगे हैं रणवीर सिंह के पैसे?

रिपोर्टर को तुरंत जवाब देते हुए दीपिका पादुकोण ने हंसते हुए कहा- ''माफ कीजिए, ये किसने बोला कि रणवीर के पैसे लगे हैं. ये मेरे खुद के पैसे हैं.'' सॉन्ग लॉन्च में विक्रांत मैसी ने बताया कि दीपिका और रणवीर में से वे एक्ट्रेस के ज्यादा करीब हैं. दीपिका ने विक्रांत के काम की तारीफ की. कहा कि ये फिल्म में विक्रांत के बिना अधूरी होती. डायरेक्टर मेघना गुलजार ने दीपिका को फिल्म का चेहरा और विक्रांत को मूवी का आइना बताया.

Advertisement

बता दें, इवेंट में दीपिका पादुकोण फिर से इमोशनल हुईं. उनके साथ स्टेज पर रियल एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद थीं. दीपिका की तरह लक्ष्मी भी भावुक हुईं. तब दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी को संभाला. दीपिका और लक्ष्मी की साथ में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्म छपाक 10 जनवरी को पर्दे पर आएगी.

छपाक का फर्स्ट लुक देखने के बाद कैसा था लक्ष्मी का रिएक्शन?

लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा- ''मुझे बहुत खुशी हुई और मुझे ये लगा कि अब तो हो गया सोसायटी का काम. मैं सो रही थी और जैसे ही मैंने फर्स्ट लुक देखा, मैंने कहा- वाह लक्ष्मी. मुझे लोगों ने बहुत सारे मैसेज किए हुए थे. मैं जहां भी जाती हूं लोगों के दिल में दीपिका के लिए काफी पॉजिटिविटी है. जब मैं पहली बार सेट पर गई थी, तो मैंने महसूस किया सच में अब सोसायटी का दिमाग बदलने वाला है. दीपिका का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement