Advertisement

रणवीर सिंह के हाथ में होगा कपिल देव का बल्ला!

धोनी के बाद अब कपिल देव की बायोपिक पर काम चल रहा है. सुनने में आया है कि रणवीर सिंह उनका रोल अब पर्दे पर निभाएंगे...

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
मेधा चावला/सिद्धार्थ हुसैन
  • मुंबई,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म का ऐलान कुछ वक्त पहले हो चुका है और ये भी तय है कि इस फिल्म को मशहूर निर्देशक कबीर खान बनाएंगे. वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत को सिनेमा के पर्दे पर लाने के लिये कबीर बेहद उत्साहित हैं.

फिलहाल कास्टिंग के लेवल पर कोई भी एक्टर लॉक नहीं हुआ है लेकिन कबीर की ख्वाहिश है कि इसे रणवीर सिंह निभाएं. कबीर का कहना है कि वह रणवीर सिंह को कपिल देव के किरदार में देख रहे हैं जो उस टीम के कप्तान थे.

Advertisement

आख‍िर क्यों हैं रणवीर सिंह सपनो के राजकुमार...

हालांकि रणवीर ने अभी सहमति नहीं दी है लेकिन 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में बनाने वाले निर्देशक के साथ रणवीर सिंह काम जरूर करना चाहेंगे.

रणवीर सिंह ने बर्फ में खेला क्रिकेट, देखें वीडियो

वैसे कबीर खान इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' खत्म करने में लगे हैं. 'ट्यूबलाइट' के बाद कबीर की अगली फिल्म 83 वर्ल्ड कप पर ही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement