Advertisement

थियेटर में सिम्बा देखने पहुंचें रणवीर, फैंस को इस अंदाज में कहा- शुक्र‍िया

रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा देखने के लिए जब एक फैन फ्रैक्चर पैर से पहुंची तो रणवीर ने उसे गाल पर किस करके स्पेशल गिफ्ट दिया.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

सिम्बा स्टार रणवीर सिंह फैन्स के ज्यादा से ज्यादा करीब जाकर उनसे मिलने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म सिम्बा  पर जनता का क्या फीडबैक रहा है इसे समझने के लिए वह हाल ही में कुछ सिनेमाघरों में पहुंच गए थे. इसके अलावा उन्होंने मुंबई के एक सिनेमाघर की छत पर चढ़कर डांस भी किया. एक्टर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक आंटी से गले मिलकर उन्हें किस करते हुए शुक्र‍िया अदा कर रहे हैं.

Advertisement

रणवीर सिंह इस वीडियो में अपने फैन्स से मिल रहे हैं. इसी भीड़ में उन्हें एक आंटी नजर आ जाती हैं जिन्हें रणवीर सिंह किस करते हैं. पूरा मामला ये है कि इन आंटी के पैर में फ्रैक्चर था और बावजूद इसके वह अपने फेवरिट स्टार की फिल्म देखने पहुंची थीं. रणवीर को वहां देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई और एक्टर ने देखा कि आंटी उनके पास तक नहीं पहुंच पा रही हैं.

यह देखकर रणवीर भीड़ से निकलकर आंटी के पास पहुंच गए. रणवीर सिंह के बारे में बता दें कि वह एक बार ऋतिक के चैलेंज पर चौराहे पर डांस करने पहुंच गए थे. उन्होंने कृष वाला मास्क लगाकर डांस किया था.

रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर की यह फिल्म तमिल मूवी टेंपर की रीमेक है. हालांकि रोहित शेट्टी ने इस फिल्म में अपनी जरूरत के मुताबिक कुछ परिवर्तन किए हैं. उन्होंने इस फिल्म को अपनी सुपरहिट सीरीज सिंघम से जोड़ा है. इसके दो बड़े फायदे हुए हैं पहला तो ये कि इसकी मदद से वह दर्शकों को इंगेज कर पाने में सफल रहे और दूसरा ये कि उन्होंने इसमें अजय देवगन को भी कैमियो करा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement