Advertisement

पहले लगाई स्टेज से छलांग, अब इंस्टाग्राम पर अपना ही मजाक उड़ा रहे रणवीर

Ranveer singh mocks himself on instagram about his jump अपनी एनर्जी के लिए मशहूर रणवीर भीड़ का जोश देखकर इस कदर बह गए कि उन्होंने स्टेज से पब्लिक के बीच छलांग लगा दी और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने रणवीर को थाम लिया. हालांकि रणवीर यही नहीं रुके.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

रणवीर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'गली बॉय' के लिए जोर-शोर से प्रमोशन्स में जुटे हैं. इसी सिलसिले में ये दोनों कलाकार स्टार कास्ट के साथ गुरुवार को म्यूजिक लॉन्च इवेंट में नज़र आए. ये इवेंट मुंबई के भायखला में हुआ. इस दौरान रणवीर, आलिया, डिवाइन और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने यूथ एंथम कहे जा रहे गाने  'अपना टाइम आएगा' पर परफॉर्म किया था.

Advertisement

अपनी एनर्जी के लिए मशहूर रणवीर भीड़ का जोश देखकर इस कदर बह गए कि उन्होंने स्टेज से पब्लिक के बीच छलांग लगा दी और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने रणवीर को थाम लिया. हालांकि, रणवीर यही नहीं रुके. उन्होंने इसके बाद अपनी ही छलांग का मज़ाक बनाते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में रणवीर ने कुछ मीम्स को अपनी जंप के साथ कनेक्ट किया है जिसके चलते उनकी स्टोरी काफी फनी बन पड़ी है. इसमें मशहूर गेम कोंट्रा और सुपरहीरो हल्क को भी देखा जा सकता है.

रणवीर के इस स्टंट को देखकर कई लोगों ने उन्हें क्रेजी करार दिया. गौरतलब है कि इस म्यूजिक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी पहुंची थीं. इस इवेंट के दौरान आलिया ने रैप की जगह फिल्म का मशहूर डायलॉग बोले और लोगों से थियेटर आने की अपील की. हाल ही में फिल्म का पूरा म्यूजिक एल्बम यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement

'गली बॉय' के ट्रेलर सामने आने के बाद से ही लोगों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है. ये रणवीर की 2019 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. रणवीर गली बॉय के अलावा कबीर खान की कपिल देव पर आधारित बायोपिक में काम कर रहे हैं और इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज़ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement