Advertisement

तो क्या इस फिल्म की कॉपी है रणवीर की गली बॉय?

Ranveer Singh की अपकमिंग फिल्म Gully Boy का ट्रेलर अभी तक रिलीज भी नहीं हुआ है और इस फिल्म पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. फिल्म को इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी बताया जा रहा है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो 9 जनवरी तक रिलीज कर दिया जाएगा. मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर आने से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के पोस्टर और टीजर वीडियो आने के बाद ट्विटर पर तमाम लोगों ने इसे हॉलीवुड फिल्म 8 माइल से काफी हद तक मिलता जुलता बताया है.

Advertisement

ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने गली बॉय और 8 माइल के बीच की कॉमन बातें बताई हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं पूरी तरह से इस बात की तारीफ करता हूं कि वह एक रियल आर्टिस्ट पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन आप लोग कृपा करके कॉपी करना बंद कर दें. तमाम सीन ऐसे हैं जो कि एमेनेम की फिल्म 8 माइल से मिलते जुलते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं लेकिन लगता है कि फिल्म की कहानी चोरी की है.

इस तरह के तमाम ट्वीट तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर आ रहे हैं अब देखना होगा कि मेकर्स और रणवीर सिंह इस बारे में कब और क्या सफाई पेश करते हैं. इस तरह के आरोपों के बाद कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि वे मना रहे हैं कि सिर्फ सीन ही कॉपी किए गए हों. बता दें कि कर्टिस हैनसन के निर्देशन में बनी फिल्म 8 माइल में एमेनेम लीड रोल में थे और यह 2002 में रिलीज हुई थी.

Advertisement

रणवीर की गली बॉय के बारे में बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना काफी हद तक वजन कम कर लिया था. फिल्म इसी साल 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जाएगी. इस साल रिलीज होने वाली यह रणवीर सिंह की पहली फिल्म होगी. साल 2018 की अंत में रणवीर फिल्म सिंबा में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement