Advertisement

200 करोड़ से दूर सिम्बा, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

Simmba Day 9 Box Office Collection बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की सिम्बा ने 7 दिन में 150 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के लिए 10 दिनों में 200 करोड़ की राह थोड़ी मुश्किल लग रही है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का कलेक्शन जिस गति से बढ़ रहा है उस मुताबिक फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में दाखिल हो जाएगी. वीकडेज में फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो मगर वीकएंड में फिल्म से भारी कमाई की उम्मीद है.

Advertisement

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 23.33 करोड़ और तीसरे दिन 31.02 करोड़ कमाए. फिल्म ने तीन दिन में ही 75 करोड़ की कमाई कर ली. इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 21.24 करोड़ और मंगलवार को 26 करोड़ बटोरे. बुधवार (14.49) और गुरुवार (11.78) और शुक्रवार को (9.02) करोड़ रुपए से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 9.02 की कमाई कर ली. जबकी शनिवार को फिल्म ने इजाफे के साथ 13.32 करोड़ की कमाई कर ली.

अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में बंपर कमाई करेगी. शनिवार को फिल्म के 14 करोड़ कमाने के आसार लग रहे हैं. फिल्म के 9 दिनों का कलेक्शन 173.15 करोड़ हो चुका है. संडे को भी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. 200 करोड़ पार करने के लिए फिल्म को रविवार वाले दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पर ये बात तो तय है कि फिल्म दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आकड़ा आसानी से पार कर लेगी.

Advertisement

सिंबा के साथ कोई दूसरी रिलीज नहीं है. इसका फिल्म को फायदा मिला है. साथ ही पहली बार फिल्म में प्रशंसकों को रणवीर सिंह का पुलिस अवतार देखने को मिला है. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार की मौजूदगी भी लोगों का ध्यान फिल्म की तरफ आकर्षित करती है. नए साल का मौका है और दर्शकों को इस मौके पर सिंबा के रूप में एक इंटरटेनमेंट पैकेज मिला है जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement