Advertisement

डांस शो 'झलक दिखला जा 9' में वरुण धवन या रणवीर सिंह बन सकते हैं जज

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' में जज की भूमिका में शाहिद कपूर को रिप्लेस कर सकते हैं एक्टर वरुण धवन या रणवीर सिंह.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. और इसी के साथ इस शो के जजिज को कास्ट करने की गहमागहमी भी शुरू हो गई है.

पिछली बार 'झलक दिखला जा 8' में एक्टर शाहिद कपूर को जज ब्रिगेड में शामिल किया गया था. खबरों की मानें तो इस बार चैनल की शाहिद कपूर को इस बार शो में जजों में शामिल करने की काई मंशा नहीं है. इसकी वजह चैनल का  शाहिद के साथ खराब शूटिंग एक्सपीरियंस बताया जा रहा है. इसके अलावा इस शो में शाहिद की होस्ट मनीष पॉल के साथ भी तनातनी की खबरें खूब चर्चा में रहीं थीं. लेकिन अब चैनल इस शो के लिए यंग स्टार्स की ओर रुख कर सकते हैं क्योंकि अब टीवी इंडस्ट्री में वो ट्रेंड गायब सा होता नजर आ रहा है जब शो में जज के तौर पर सीनियर्स का चयन किया जाता था. जैसे हाल ही में यंग स्टार अर्जुन कपूर को 'खतरों के खि‍लाड़ी शो' को होस्ट करते देखा गया था.

Advertisement

खबरों की मानें तो 'झलक दिखला जा 9' के लिए चैनल की ओर से वरुण धवन या रणवीर सिंह को जज के तौर पर लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वरुण धवन या रणवीर दोनों स्टार्स ही यूथ आइकॉन हैं और दोनों एक्टर्स अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं तो ऐसे में इस डांस रियलिटी शो के लिए इनका चयन वाकई चैनल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement