Advertisement

'पद्मावत में रानी नहीं मिली, लेकिन रियल लाइफ में क्वीन मिल गई'

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. रणवीर ने स्टेज पर दीपिका के लिए रोमांटिक थैंक्यू स्पीच दी.

दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम) दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मुंबई में रविवार रात हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में शानदार अदाकारी के लिए रणवीर को ये सम्मान मिला. अवॉर्ड लेते वक्त रणवीर ने स्टेज पर दीपिका के लिए रोमांटिक थैंक्यू स्पीच दी. इसे रणवीर ने फिल्मी अंदाज में बयां किया.

रणवीर ने अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ''फिल्म में मुझे शायद ही रानी नहीं मिली. लेकिन मुझे रियल लाइफ में मिल गई है मेरी रानी. बेबी, आई लव यू. पिछले 6 साल में मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वो इसलिए क्योंकि आपने मुझे ग्राउंडेड रखा, सेंटर्ड रखा. थैंक्यू हर चीज के लिए एंड लव यू.'' ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

रणवीर की स्पीच को सुनने के बाद दीपिका की आंखें भर आती हैं. वे रणवीर को फ्लाइंग किस करती हैं. दीपिका के अलावा रणवीर सिंह, भंसाली और अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा करते हैं.

रणवीर ने कहा, ''मैं संजय लीला भंसाली का भी शुक्रिया करना चाहता हूं. आपको मुझे मौका दिया. आज मैं जिस क्षमता का एक्टर बन पाया हूं आपकी ही वजह से बना हूं. पद्मावत की टीम का भी शुक्रिया. मेरी बहन और माता-पिता का भी धन्यवाद.'' रणवीर ने बेस्ट एक्टर का ये अवॉर्ड अपनी दादी को समर्पित किया. बता दें, कुछ समय पहले रणवीर की दादी का निधन हुआ है.

गौरतलब है कि मूवी पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था. वहीं दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में थीं. फिल्म में रणवीर, दीपिका को पाने की हर संभव कोशिश करते हैं. लेकिन दीपिका उन्हें नहीं मिलती.

Advertisement

करणी सेना ने किया था पद्मावत का विरोध

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत की रिलीज को लेकर खूब बवाल हुआ था. राजस्थान के राजपूत संगठन करणी सेना में मूवी का पुरजोर विरोध किया था. दीपिका और भंसाली को जान से मारने की धमकियां तक मिली थी. करणी सेना ने मूवी के जौहर सीन, रानी पद्मावती के रोल और पद्मावती-खिलजी के बीच कथित रोमांटिक सीन पर आपत्ति जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement