Advertisement

कोई नहीं है टक्कर में, 200 करोड़ के पार जा सकती है रणवीर सिंह की सिम्बा

Simmba Box office collection रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. छह दिन में ही 139 करोड़ कमाने के बाद अब दूसरे हफ्ते की कमाई के बारे में भी कयास लगाए जाने लगे हैं. फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. इसकी कुछ खास वजह भी हैं.

Simmba Simmba
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

रणवीर सिहं की हालिया फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सिर्फ छह दिन में ही 139.03 करोड़ कमा लिए हैं. इस हिसाब से ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार, ये पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. अब दूसरे हफ्ते की कमाई के बारे में भी कयास लगाए जाने लगे हैं. फिल्म आसानी से 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. इसकी कुछ खास वजह भी हैं.

Advertisement

अगले हफ्ते यानी 4 जनवरी को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. साथ ही सिंबा का वर्ड ऑफ माउथ भी जमकर मिल रहा है. इस लिहाज से 7 दिन में सिर्फ 50 करोड़ की कमाई करना रोहित शेट्टी की इस एक्शन फिल्म के लिए मुश्क‍िल नहीं है.

सिंबा की कमाई देखते हुए ये पहले हफ्ते में 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिम्बा ने शुक्रवार को 20.72 करोड़, शनिवार को 23.33 करोड़, रविवार को 31.06 करोड़, सोमवार को 21.24 करोड़ और मंगलवार यानी 1 जनवरी को 28.19 करोड़ की कमाई और 2 जनवरी बुधवार को 14.49 करोड़ की कमाई कर ली है. भारतीय बाजार में अब तक फिल्म की कुल कमाई 139.03 करोड़ हो चुकी है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने कमाई के अांकड़े शेयर किए हैं.

Advertisement

सिम्बा इंटरनेशनल मार्केट में भी कमाई के रिकॉर्ड बना रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ये फिल्म मंगलवार तक  50.21 करोड़ करोड़ कमा चुकी है. शुक्रवार को फिल्म ने 1.884 मिलियन, शनिवार को 1.590 मिलियन, रविवार को 1.492 मिलियन, सोमवार को 779 लाख और मंगलवार को 1.414 मिलियन डॉलर की कमाई की. मंगलवार तक फिल्म कुल 7.159 मिलियन डॉलर यानी लगभग 50.21 करोड़ रुपये की कमाई की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement