Advertisement

बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

हाल ही में शकूर बस्ती से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बीजेपी के एक नेता के खिलाफ एक महिला से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला उसी नेता के संस्थान में काम करती थी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

हाल ही में शकूर बस्ती से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके बीजेपी के एक नेता के खिलाफ एक महिला से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला उसी नेता के संस्थान में काम करती थी.

पुलिस के मुताबिक उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक संस्थान के चेयरमैन एससी वत्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने) और धारा 376 (बलात्कार करने) का मामला दर्ज किया गया है. मौर्या एन्क्लेव थाने में 28 जनवरी को दर्ज कराई गई शिकायत में 33 वर्षीय पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि वत्स ने उसका कई बार रेप किया जब वह संस्थान में काम करती थी.

Advertisement

उसने पुलिस से यह भी कहा कि बीजेपी नेता ने रेप करने के बाद किसी को न बताने के लिए कहा और अगर किसी को बताया तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. पीड़िता ने कहा कि वत्स के हाथों लगातार उत्पीड़न और चेतावनी से तंग आकर उसने मई 2014 में नौकरी छोड़ दी थी. पुलिस उपायुक्त एन गननासंबंदन ने कहा, पुलिस ने वत्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement