Advertisement

कोविड सेंटर में नाबालिग से रेप पर बोले केजरीवाल- दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा

छतरपुर में बने 10 हजार बेड के कोविड सेंटर में एक 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo ANI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo ANI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

  • छतरपुर के कोविड सेंटर में नाबालिग से रेप
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के छतरपुर में बने 10 हजार बेड के कोविड सेंटर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर 15 जुलाई की रात एक 14 साल की नाबलिग कोरोना संक्रमित लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. 19 साल के कोविड संक्रमित शख्स ने बाथरूम के अंदर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी का एक साथी भी मौके पर मौजूद था, जिसने इस पूरी वारदात का मोबाइल में वीडियो बना लिया.

Advertisement

वहीं इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. सरकार भी मामले की जांच करवा रही है. दोषियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को उसका कोविड टेस्ट हुआ था और वो पॉजिटिव निकली. फिर वो सरदार पटेल कोविड केयर कैंप में 11 जुलाई की रात 10 बजे पहुंची. यहां पर उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई, जिसने उसे कैरम खेल रहे कपिल और उसके दोस्त से मिलवाया. लड़की ने कहा कि इन दोनों से मिलजुल कर रहो.

लड़की का जबरन बनाया अश्लील वीडियो

ये वारदात 15 जुलाई की रात 2.30 की है. लड़की का कहना है कि उसे इनके इरादों की भनक नहीं थी. जब वो रात को बाथरूम जा रही थी तो उसे पीछे से पकड़ लिया और एक लड़के ने रेप किया, जबकि दूसरे ने वीडियो बनाया. पीड़िता का आरोप है कि पहले लड़के ने बोला कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, लेकिन बाद में वो अपनी मां के साथ आया और माफी मांगने लगा.

Advertisement

जब्त फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा

पुलिस ने शिकायत मिलते ही दोनों आरोपियों को क्वारनटीन सेंटर से ही हिरासत में ले लिया और उन्हें अलग कर दिया और मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी करवाई गई और फिलहाल दोनों आरोपी दूसरे क्वारनटीन सेंटर में न्यायिक हिरासत में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement