Advertisement

यूपी में फिर खौफनाक वारदात, रेप पीड़िता पर फेंका तेजाब, 30 प्रतिशत जली

आरोपी पीड़िता पर उनके ख़िलाफ़ दर्ज रेप की शिकायत को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से इनकार किया तो उस पर आरोपियों ने तेज़ाब फेंक दिया.

रेप पीड़िता पर तेज़ाब से हमला (आईएएनएस) रेप पीड़िता पर तेज़ाब से हमला (आईएएनएस)
aajtak.in
  • मुजफ़्फ़रनगर,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

  • मुजफ़्फ़रनगर में चार लोगों ने एक महिला पर तेज़ाब से किया हमला
  • महिला पर रेप की शिकायत वापस लेने का बना रहे थे दबाव
  • हमले में महिला 30 प्रतिशत तक जल गई है, मेरठ में चल रहा है इलाज

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. अभी उन्नाव में रेप पीड़िता को जलाए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महिला पर तेज़ाब से हमले की नई ख़बर सामने आ गई. ताज़ा घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फ़रनगर की है. जहां चार लोगों ने एक महिला पर तेज़ाब से हमला किया है.

Advertisement

ये आरोपी पीड़िता पर उनके ख़िलाफ़ दर्ज रेप की शिकायत को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. लेकिन जब युवती ने ऐसा करने से इनकार किया तो उस पर आरोपियों ने तेज़ाब फेंक दिया. इस हमले में महिला 30 प्रतिशत तक जल गई है और उनका इलाज फिलहाल मेरठ के अस्पताल में चल रहा है.

शाहपुर थाने के क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा, "ये चारों आदमी बुधवार की रात, महिला के घर में जबरन घुस गए और वहां इन्होंने महिला पर तेजाब फेंक दिया. क्योंकि महिला ने उनके ख़िलाफ़ स्थानीय अदालत में चल रहे दुष्कर्म के मामले को वापस लेने से इनकार कर दिया था." त्रिपाठी ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के बाद ये चारों आरोपी फरार हैं लेकिन इन्हें जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

महिला ने पुलिस से संपर्क करने के बजाय अदालत में इन चारों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि इससे पहले उसने पुलिस के पास जाकर भी इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस ने दावा किया है कि दुष्कर्म के होने का कोई सबूत नहीं था जिसके चलते मामले को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

उन्ना

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement