Advertisement

भोपाल: सीएम आवास के सामने रेप पीड़िता ने खाया जहर

भोपाल में सीएम आवास के सामने एक युवती (22) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. उसका आरोप है कि एक पुलिसवाले के बेटे ने उसके साथ रेप किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

भोपाल में सीएम आवास के सामने एक युवती (22) ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. उसका आरोप है कि एक पुलिसवाले के बेटे ने उसके साथ रेप किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, युवती सतना की रहने वाली है. गुरूवार को उसने सीएम आवास के सामने जहर की गोलियां खा लीं. पुलिस ने उसे पकड़कर अस्पताल भिजवा दिया . वहां उसका ईलाज चल रहा है.

युवती के मुताबिक, आरोपी पुलिसवाले का बेटा है. उसका नाम नदीम है. पिता की वर्दी का धौंस दिखा कर वह उसका रेप करता रहता है . उसने थाने में जाकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

भोपाल एसएसपी रमन सिंह सिकरवार ने कहा कि जहर खाने की सूचना मिलते ही लड़की को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बयान के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. कोलगंवा थाने  में रेप का केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement