Advertisement

दिनदहाड़े घर के अंदर डकैतों का तांडव, लूट के बाद महिला से किया रेप

इतने से मन नहीं भरा तो पड़ोस की एक महिला के साथ मारपीट भी की. लेकिन एक बदमाश को महिला ने पकड़ लिया. पुलिस डकैती और रेप का केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

साइबर सिटी में सनसनीखेज वारदात साइबर सिटी में सनसनीखेज वारदात
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • गुड़गांव,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

गुड़गांव के सेक्टर 10 के सरस्वती एन्क्लेव में लूट के इरादे से बदमाशों ने अचानक एक घर पर धाबा बोल दिया. लूटपाट के बाद घर में मौजूद महिला के साथ रेप किया. इतने में मन नहीं भरा तो पड़ोस की एक महिला के साथ मारपीट भी की. लेकिन एक बदमाश को महिला ने पकड़ लिया. पुलिस डकैती और रेप का केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में इस वक्त लोग खौफ में हैं. सोमवार को सुबह 11:30 से 12:30 तक एक घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर चार बदमाश तांडव करते रहे. बदमाश घर से लाखों की जूलरी और कैश लूट ले गए. एक महिला को बंधक बनाकर बुरी तरह से पिटाई के बाद उसका रेप भी किया. इसके बाद एक और महिला की पिटाई कर दी.

इसी बीच पहली मंजिल से दो साल की मासूम किसी तरह से बचकर बदमाशों के चंगुल से निकलकर गली में पड़ोसियों को पूरी जानकारी दी फिर जाकर लोग इकठा हो गए. भागते एक बदमाश को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने डैकैती और रेप की धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर लिया है.

पति की गैरहाजिरी में पड़ोसी ने किया रेप
बीते 6 जून को गुड़गांव में पति की गैरहाजिरी में एक महिला के साथ रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

रेप के बाद MMS बनाकर किया ब्लैकमेल
इसी साल जनवरी में गुड़गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया था. छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी उसे एक एमएमएस के सहारे ब्लैकमेल भी कर करते रहे. इससे परेशान होकर पीड़ित छात्रा ने सारी घटना का खुलासा घरवालों से किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement