Advertisement

एजुकेशन सिस्टम पर बादशाह ने उठाया सवाल, सुनाया अपने स्कूल के दिनों का किस्सा

रैपर बादशाह इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा सुनाया. साथ ही उन्होंने भारत के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल भी उठाया.

बादशाह (फोटो- विक्रम शर्मा) बादशाह (फोटो- विक्रम शर्मा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

रैपर बादशाह इंडिया टुडे के सफाईगीरी अवॉर्ड्स के पांचवें संस्करण में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा सुनाया. साथ ही उन्होंने भारत के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल भी उठाया.

बादशह ने कहा- "मुझे इंडिया के एजुकेशन सिस्टम से बहुत प्रॉब्लम है. मुझे लगता है कि वो पैशन नहीं है. बाकी सारे सिस्टम में तो माफ है लेकिन इस सिस्टम में बहुत जरूरी है क्योंकि आप फ्यूचर बना रहे हैं. तो आपको पूरे दिल से इसमें होना चाहिए. वर्ना नहीं होना चाहिए. शिक्षा व्यवस्था में सफाई की जरूरत है. हमारा देश बेस्ट है लेकिन कई मामलों में इसे इंप्रूवमेंट की जरूरत है.        

Advertisement

बादशाह ने कहा- 'मुझे बचपन से ही पता था कि मैं एक सफल इंसान बनूंगा. मैं मेरी टीचर्स को कहता भी था, वो बात अलग है कि कोई मानता नहीं था.'

शाहरुख के फैन हैं बादशाह

बता दें कि बादशाह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने अपना नाम बादशाह भी शाहरुख खान की वजह से रखा है. सफाईगीरी में बादशाह ने कहा- 'जब मैं उनसे मिला तो वो खाना खा रहे थे. जब मैंने उन्हें बताया कि मैंने अपना नाम उनकी वजह से रखा है तो उनके हाथ से खाना छूट गया. वो बहुत शालीन इंसान है. मैं जब घर से निकल रहा था तो उन्होंने मेरे लिए दरवाजा खोला. मुझे गर्व है कि मैंने अपनी पहचान बनाई लेकिन उसी वक्त मुझे पता है कि ये किसी भी वक्त जा सकता है.' इसके अलावा बादशाह ने यहां  म्यूजिक इंडस्ट्री में ईगो क्लैश को लेकर भी बातचीत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement