Advertisement

गाड़ी के आगे भागता गुजरात के शेर का वीडियो हुआ वायरल, 4 गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आए इन चार शख्स से हुई पूछताछ में पता चला कि ये विसावदर से कंकाई जाने वाली सड़क पर रात को करीबन 2 बजे उन्होंने शेर को इस तरहा से दौड़ाया था. जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने मोबाईल कैमरे में रिकॉर्ड किया था. ये वीडियो उन्होंने इसी महीने कि 17 तारीख को रिकार्ड किया था.

गुजरात के बब्बर शेर के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल गुजरात के बब्बर शेर के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 22 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

गुजरात के बब्बर शेर के साथ दरिंदगी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियों में एक गाड़ी है जो लगातार शेर का पीछा कर रही है. यहां तक की गाड़ी चलाने वाला शेर के मर जाने पर भी गाड़ी तेज चलाने के लिये कह रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के 48 घंटों के अंदर ही वनविभाग ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो दिन पहले गुजरात में वायरल हुआ ये वीडियो तो आप को याद होगा जिसमें एक गाड़ी से बब्बर शेर का पीछा किया जाता है. तकरीबन 1 मिनट के इस वीडियो में गाड़ी चलाने वाला शख्स और उसके पास बैठे शख्स को गुजराती में कहता है कि गाड़ी तेज दौड़ाए भल ही मर जाए. ऐसे दृश्य कब तक देखने को मिलेंगे.

इस वीडियो ने गीर जंगल में बसने वाले बब्बर शेर की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया था. वायरल हुए इस वीडियो को साथ ही वनविभाग हरकत में आया और आननफानन में ही जांच शुरु कर दी. वनविभाग ने गाड़ी और गांवों में से जुटाई जानकारी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए इन चार शख्स से हुई पूछताछ में पता चला कि ये विसावदर से कंकाई जाने वाली सड़क पर रात को करीबन 2 बजे उन्होंने शेर को इस तरह से दौड़ाया था. जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने मोबाईल कैमरे में रिकॉर्ड किया था. ये वीडियो उन्होंने इसी महीने कि 17 तारीख को रिकार्ड किया था. पुलिस ने जंगल के इलाके में रात के वक्त इंट्री करने वाले वाहन के नंबर के आधार पर ये गिरफ्तारी की है.

वनकर्मचारी के जरिए पकड़े गए इन चारों शख्स के खिलाफ पुलिस ने वाईल्ड लाईफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement