Advertisement

रश्मि देसाई को शेफाली जरीवाला का जवाब, बोलीं- ब्लेम लगाना बंद करो

बिग बॉस ने इम्यूनिटी टास्क दिया था. इस टास्क में सिद्धार्थ ने पारस को बचाया. वहीं रश्मि देसाई और असीम रियाज आरती को बचाना चाहते थे. यहीं से उनके बीच में लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद जब टास्क शुरू हुआ तो असीम ने सिद्धार्थ को ब्लॉक किया.

शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

बिग बॉस 13 का फिनाले करीब आ रहा है. इस बार के बिग बॉस में काफी हंगामा देखने को मिला. शो में खूब लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला. फिनाले करीब आ चुका है फिर भी बिग बॉस के घर में लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार के एपिसोड में रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर बायस्ड होने के इल्जाम लगाया. साथ ही उन्होंने शेफाली जरीवाला का उदाहरण भी दिया था.

Advertisement

अब शेफाली ने ट्वीट कर इस पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा- मैंने रश्मि देसाई को एक टास्क में ब्लॉक किया था. लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी थी. वास्तव में तो वो हंस रही थीं. ब्लेम लगाना बंद करो.

अपने नए गाने को प्रमोट करने बिग बॉस 13 पहुंचे अदनान सामी, सलमान संग खिंचाई फोटो

Love Aaj Kal: सारा को अपनी बांहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल

रश्मि ने लगाया बिग बॉस पर आरोप

बता दें कि बिग बॉस ने इम्यूनिटी टास्क दिया था. इस टास्क में सिद्धार्थ ने पारस को बचाया. वहीं रश्मि देसाई और असीम रियाज आरती को बचाना चाहते  थे. यहीं से उनके बीच में लड़ाई शुरू हुई. इसके बाद जब टास्क शुरू हुआ तो असीम ने सिद्धार्थ को ब्लॉक किया. इस पर बिग बॉस ने कहा था कि इस टास्क में कोई किसी के साथ फिजिकल नहीं होगा. किसी को कोई ब्लॉक नहीं करेगा.

Advertisement

जिसके बाद असीम और रश्मि देसाई कहते हैं कि सिद्धार्थ के बारी में बिग बॉस नहीं बोलते हैं. रश्मि ने कहा जब शेफाली ने मुझे ब्लॉक किया था तब तो कोई कुछ नहीं बोला था. अब शेफाली जरीवाला ने इसी पर जवाब दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement