Advertisement

नागिन 4 में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस नहीं कर रहीं रश्मि, ये होगा किरदार!

रश्मि देसाई शो में नयनतारा के किरदार में नजर नहीं आएंगी. शो में रश्मि का किरदार क्या होगा इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. पहले खबरें थी कि शो में वो जैस्मिन भसीन को रिप्लेस करेंगी. वो नयनतारा के किरदार में नजर आएंगी. लेकिन अब खबरें हैं कि शो में रश्मि नयनतारा के किरदार में नहीं होंगी.

शो में क्या होगा रश्मि देसाई का किरदार?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, रश्मि शो नयनतारा बनकर एंट्री नहीं लेंगी. वो शो में मॉडर्न गर्ल के रोल में होंगी. उनका नाम होगा शलाका. पारीख हाउस में वो एक मिशन के साथ आएंगी. शो में नयनतारा की तरह ही उनका एटीट्यूड देखने को मिलेगा. वो बृंदा से नफरत करेंगी और देव से बृंदा को दूर करने की कोशिश करेंगी. खैर, शो में उनका क्या किरदार होगा ये उनकी एंट्री से ही क्लियर होगा.

Advertisement

पूजा बेदी ने उमर अब्दुल्ला संग शेयर की पुरानी तस्वीर, ट्वीट में लिखी दिल की बात

Ex कंटेस्टेंट ने उड़ाया शहनाज का मजाक, कहा- उन्हें दूल्हा ढूंढने सर्कस में जाना चाहिए था

वायरल हुआ रश्मि का वीडियो

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ. जिसे लेकर दावा किया गया कि ये BTS वीडियो नागिन 4 की शूटिंग के दौरान का है. रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. ये होली सीक्वेंस की शूटिंग है. जिसमें रश्मि देसाई बा के साथ नजर आ रही हैं.

शो में इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो फिलहाल शो में होलिका दहन का ट्रैक चल रहा है. जहां विशाखा ने देव और बृंदा को अलग करने के लिए नया षडयंत्र रचा है. शो से मान्यता यानी सायंतनी घोष के कैरेक्टर को खत्म कर दिया गया है. विशाखा मान्यता की जान ले लेती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement