Advertisement

अब BIG BASH में चलेगी राशिद खान की 'अफगानी फिरकी'

19 साल के होने जा रहे लेग स्पिनर राशिद इस साल एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर खेलते नजर आएंगे.

राशिद खान राशिद खान
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

अफगानिस्तान के करामाती गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टी-20 बिग बैश लीग में खेलेंगे. 19 साल के होने जा रहे लेग स्पिनर राशिद इस साल एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर खेलते नजर आएंगे. राशिद को टीम में शामिल किए जाने से एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच जेसन गिलेस्पी काफी खुश हैं. उन्होंने राशिद की तारीफ करते हुए कहा कि विविधता भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को भरमाने में इस अफगानी स्पिनर का जवाब नहीं.

Advertisement

राशिद खान 2017 में ही इतिहास रचते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. राशिद ने आईपीएल के 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे.

राशिद कैरेबियन प्रीमियर लीग (cpl)-2017 में गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स की तरफ से खेले. वे इस लीग में हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज बने.

हाल ही में राशिद खान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. राशिद तीसरे सबसे कम उम्र के टी-20 कप्तान बन गए हैं. 18 साल 357 दिन की उम्र में राशिद ने अफगान शापेजा क्रिकेट लीग (SCL) की टीम बंदे अमीर ड्रैगंस टीम की कप्तानी संभाली है.

अपनी सटीक गुगली से पहचान बनाने वाले राशिद खान ने 2015 में टी-20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशल में डेब्यू किया था. उस वक्त वे 17 साल के थे. राशिद ने 29 वनडे में अबतक 63 विकेट और 27 टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट निकाले हैं. उन्होंने जून वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए. उनका यह प्रदर्शन वनडे इतिहास की चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement