Advertisement

रश्मि देसाई ने उठाए बिग बॉस पर सवाल, लगाया सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने का आरोप

बिग बॉस में सोमवार का एपिसोड कंटेस्टेंट्स के इल्जामों से भरपूर था. रियलिटी शो में बिग बॉस की सबसे बड़ी फैन फराह खान जज बनकर पहुंची थीं. जज फराह के सामने कुल तीन मुकदमे रखे गए, जिसमें 2 सिद्धार्थ ने जीते और एक मुकदमा रद्द हो गया.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

बिग बॉस में सोमवार का एपिसोड कंटेस्टेंट्स के इल्जामों से भरपूर था. रियलिटी शो में बिग बॉस की सबसे बड़ी फैन फराह खान जज बनकर पहुंची थीं. उन्होंने शुक्ला और छाबड़ा ग्रुप्स के मुकदमे सुनकर उनकर फैसला सुनाया. जज फराह के सामने कुल तीन मुकदमे रखे गए, जिसमें 2 सिद्धार्थ ने जीते और एक मुकदमा रद्द हो गया.

तमाम दलीलें देने के बाद भी वकील बनीं रश्मि देसाई अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई. फराह खान की अदालत में हारने के बाद रश्मि देसाई ने बिग बॉस से सवाल किए. केस हारने के बाद रश्मि काफी निराश हुईं और भावुक होकर कैमरे से बात करने लगीं. इस दौरान रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने का आरोप लगाया.

Advertisement

क्या कहा था रश्मि देसाई ने?

रश्मि ने कहा- ''सही गलत तो नहीं पता, लेकिन इतना जरूर बताऊंगी आपको कि अगर ये दिखाना है तो फिर मैं गलत नहीं हूं. सब सही है. चुप रहना अगर हिंसा है और लाउड रहना हिंसा नहीं है तो फिर शायद यही अपनाना चाहिए मुझे. बात तो सही है. दिखाना तो आपको वही है ना जो आप चाहोगे. लेकिन इतना फेवरिज्म अच्छा नहीं होता. मैं चुप रहूंगी फिर क्या होगा.''

दिवाली पार्टी में बाल-बाल बचीं निया शर्मा, दिये की आग से जला लहंगा

सोशल मीडिया पर रश्मि को कैसा रिएक्शन?

सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने का आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया रश्मि को लेकर दो ग्रुप्स में बंट गया है. कुछ लोग रश्मि को सपोर्ट कर रहे हैं तो कई फराह खान के फैसले के खिलाफ बोल रहे हैं. देखें रश्मि के आरोप पर लोग क्या क्या ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement