Advertisement

हिन्दू सेना के नेता ने SUV कार से कुचलकर की एक शख्स की हत्या

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दक्षिणपंथी संगठन के एक नेता ने अपने तीन साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स को अपनी एसयूवी कार से सरेआम कुचल दिया. इस घटना में घायल शख्स की मौत हो गई. टैंकर से पटकने के बाद एसयूवी से कुचलकर जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी 21 मई को शादी होनी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई वारदात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई वारदात
मुकेश कुमार
  • भोपाल,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दक्षिणपंथी संगठन के एक नेता ने अपने तीन साथियों के साथ शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स को अपनी एसयूवी कार से सरेआम कुचल दिया. इस घटना में घायल शख्स की मौत हो गई. टैंकर से पटकने के बाद एसयूवी से कुचलकर जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी 21 मई को शादी होनी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भोपाल शहर के महाराणा प्रताप नगर इलाके में हुई इस घटना का मुख्य आरोपी शिवा पटेल है, जो मृतक सलमान का पड़ोसी है. दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय हिन्दू सेना के नया भोपाल का जिला अध्यक्ष है. आरोप है कि सलमान ने शिवा की एसयूवी कार पर कुछ आपत्तिजनक शब्द खुरचकर लिख दिये थे, जिसके बाद आरोपी नाराज हो गया.

नगर पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि रविवार को तड़के मुख्य आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ इलाके में खड़ी कई लोडिंग वाहनों के शीशे तोड़ दिए. इन तोड़े गये वाहनों में से एक लोडिंग वाहन सलमान के परिवार का था. शिवा, रॉकी, भरत सोनी और छोटू शराब के नशे में धुत होकर सलमान के शांति नगर झुग्गी बस्ती स्थित घर पर आए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उससे बदला लेने के लिए उसके साथ गाली-गलौज की गई. जब सलमान और उसके परिजन अपने घर से बाहर आये और इसका विरोध करने लगे, तब आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने धारदार हथियार भी घुमाकर सलमान को पकड़ लिया. उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों के बीच पुरानी रंजिश नहीं थी.

Advertisement

कुलवंत सिंह ने बताया कि यह मौत एसयूवी पर खुरचकर लिखने के कारण अचानक उकसावे में हुई है. आरोपियों ने सलमान के सिर को टैंकर से नहीं पटका. असलियम में वह धक्का देने की वजह से सख्त जमीन पर गिर गया और उसे चोटें आई. जैसे ही लोग वहां इकट्ठा हुए, आरोपी वहां से वाहन में भागने लगे. इसी दौरान सलमान उनकी एसयूवी के नीचे आ गया.

उन्होंने सलमान के भाई सोहेल को भी घायल कर दिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सलमान की मौत हो गई. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में मुख्य आरोपी शिवा और रॉकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement