Advertisement

लूटकेस से फैंस का दिल लूटने के बाद अब इन प्रोजेक्ट्स में कमाल दिखाएंगी रसिका दुग्गल

रसिका ने फिल्म को मिल रहे प्यार के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इस फिल्म में उन्होंने कई चीजें पहली बार की हैं. रसिका बोलीं- जी हां, ये बात सच भी है कि इस फिल्म में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे मिर्जापुर 2 के साथ अन्य शोज में भी नजर आने वाली हैं.

रसिका दुग्गल रसिका दुग्गल
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म लूटकेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में कुणाल खेमू के साथ मुख्या भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने आजतक से खास बातचीत में शेयर की उनकी फिल्म लूटकेस की सफलता की खुशियां.

इस फिल्म में मुझे बहुत कुछ करने और सीखने को मिला

रसिका ने फिल्म को मिल रहे प्यार के बारे में बताया. साथ ही कहा कि इस फिल्म में उन्होंने कई चीजें पहली बार की हैं. रसिका बोलीं- जी हां, ये बात सच भी है कि इस फिल्म में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. कई चीजें मैंने इस फिल्म में पहली बार की जो इससे पहले मैंने किसी भी फिल्म में नहीं की थी. मुझे इस बात की भी खुशी है कि लॉकडाउन के ऐसे माहौल में लोग हमारी फिल्म लूटकेस को देख रहे है और खुश हो रहे है यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.

Advertisement

पहली बार की कॉमेडी

रसिका ने बताया कि उन्होंने पहली बार कॉमेडी फिल्म में काम किया है. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म लूटकेस में मेरा लता का कैरेक्टर सबसे अलग है. क्योंकि इससे पहले मुझे जो रोल ऑफर्स हुए, उसमें सीरियस ड्रामा हुआ करता था. पहली बार में लूटकेस में कॉमेडी कर रही हूं. ये मैंने पहली बार किया है. पहली बार मैं किसी फिल्म में एक लिपसिंक सॉन्ग का हिस्सा बनी. क्योंकि ज्यादातर फिल्मों में लिपसिंक सॉन्ग नहीं होते तो ये भी मैंने फिल्म लूटकेस में पहली बार किया. ये मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा. मैं यही कहूंगी कि जो अब तक मेरे करियर में नहीं हुआ था वो इस फिल्म में पूरा हो गया.

कुणाल खेमू के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया

कुणाल संग काम करने को लेकर रसिका दुग्गल ने कहा- कुणाल इस फिल्म से पहले भी कई फिल्मों में कॉमिक रोल कर चुके है मेरे ख्याल से उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत बेहतरीन है. आप इस फिल्म में भी कुणाल की एक्टिंग देखेंगे तो आपको मेरी बात पर भरोसा भी हो जायेगा. बहुत कमाल के एक्टर है कुणाल. ये बात कुणाल ने कई बार प्रूफ भी की है. वो कॉमेडी के स्पेस में काफी कम्फर्टेबल रहते हैं. मुझे याद है मैं एक्टिंग का कोर्स करके 2007 में मुंबई आई थी. तब मैंने उनकी फिल्म देखी थी. उसका नाम था सुपरस्टार जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. तभी मैंने कहा था कि ये तो बड़े टैलेंटेड एक्टर है. क्योंकि डबल रोल निभाना इतना आसान नहीं होता.

Advertisement

रिया ने शेयर किया सुशांत की डायरी का पन्ना, कहा- मेरे पास बस उसका सिपर

एक बार फिर दिल्ली क्राइम से लेकर मिर्जापुर तक छाई रहेंगी रसिका

मिर्जापुर का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. इसके अलावा और भी कुछ प्रोजेक्ट्स में रसिका दुग्गल काम कर रही हैं. इस बारे में उन्होंने बताया- मिर्जापुर के नए सीजन की बात करें तो पहले से ज्यादा इंटरस्टिंग कंटेंट आपको देखने को मिलेगा. क्योंकि मिर्जापुर की ऑडियंस और हम एक दूसरे के लिए बड़े लॉयल हैं. इस बार आपको कई नए कैरेक्टर देखने को मिलेंगे, पुराने किरदारों के नए तेवर देखने को मिलेंगे और मिलेगा बहुत सारा एंटरटेनमेंट. रही मेरे किरदार की बात तो इस बार बीना त्रिपाठी भी आपको नए अंदाज में दिखेंगी जो कि काफी पॉपुलर किरदार रहा है. सुपरहिट मिर्जापुर के नए सीजन के आने का मैं खुद ऑडियंस की तरह बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.

रिया की याचिका के जवाब में सुशांत के पिता का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

दिल्ली क्राइम 2 में भी रसिका दुग्गल काम कर रही हैं. इसके बारे में उन्होंने कहा- दिल्ली क्राइम्स 2 में मेरा कैरेक्टर नीति सिंह और उसकी आइडोलॉजी मुझे मेरे कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है. मैं बिलकुल ऐसी ही हुआ करती थी. इसलिए भी ये किरदार मेरे लिए बहुत स्पेशल है. इसके आलावा मैं मीरा नायर के साथ अ सूटेबल बॉय भी कर रही हूं. मीरा जी के साथ मेरा काम करने का सपना था जो अब पूरा हुआ हुआ है. हमने बहुत मस्ती के साथ शूटिंग भी पूरी कर ली है अब बस रिलीज का इंतजार है. लूटकेस को मिल रहे प्यार के लिए मैं एक बार फिर अपने फैंस को थैंक्स बोलना चाहूंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement