Advertisement

'मंटो' की बीवी का रोल निभाने के लिए रस‍िका ने की ये खास तैयारी

नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म 'मंटो' में साफिया मंटो की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने बताया कि इस भूमिका के लिए उन्होंने मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया.

रस‍िका दुग्गल रस‍िका दुग्गल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

नंदिता दास द्वारा निर्देशित फिल्म 'मंटो' में साफिया मंटो की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने बताया कि इस भूमिका के लिए उन्होंने मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया. 'मंटो' लेखक सादत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. इसमें साफिया उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.

रसिका ने कहा, श्रीकांत और उनकी टीम ने किरदारों के स्वरूप को डिजाइन करने के लिए शानदार काम किया. अधिकांश दिनों में मैंने बिना मेकअप के शूटिंग की. टीम ने वर्षों में बदलाव दिखाने के लिए छोटी-छोटी चीजों को बदला, क्योंकि फिल्म की कहानी छह साल से अधिक अवधि के दौरान की है और मंटो और सफिया उन वर्षो में काफी मुश्किलों से गुजरते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "ये बेहद मामूली बदलाव हैं, लेकिन मेरी राय में, ये एक मजबूत प्रभाव डालते हैं और किरदार के स्वरूप को प्रभावित करते हैं और सचमुच इससे कलाकारों को भी अपने प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद मिली. हमने वास्तव में किसी मेकअप या प्रोस्थेटिक्स का उपयोग नहीं किया.

'मंटो' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. फिल्म का इस महीने 71वें कान्स फिल्मोत्सव में प्रीमियर किया गया था, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement