Advertisement

14 दिनों बाद खत्म हुआ रतन राजपूत का सेल्फ क्वारनटीन, ऐसे तैयार होकर मां से मिलीं

तीन महीने बाद जब रतन राजपूत अपने होमटाउन पटना पहुंचीं तो भी वे अपनी मां और पर‍िवार से मिल नहीं पाईं. कारण था खुद को क्वारनटीन करना. अब सेल्फ क्वारनटीन के 14 दिनों को काटकर वे आख‍िरकार अपने पर‍िवार वालों से मिलीं.

रतन राजपूत (यूट्यूब ग्रैब) रतन राजपूत (यूट्यूब ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत पिछले काफी समय से अपने लॉकडाउन स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, लॉकडाउन के वक्त वे घर से दूर एक गांव में फंस गईं थी. तीन महीने बाद जब वे अपने होमटाउन पटना पहुंचीं तो भी वे अपनी मां और पर‍िवार से मिल नहीं पाईं. कारण था खुद को क्वारनटीन करना. अब सेल्फ क्वारनटीन के 14 दिनों को काटकर वे आख‍िरकार अपने पर‍िवार वालों से मिलीं. इसके लिए उन्होंने खुद को काफी तैयार भी किया.

Advertisement

रतन राजपूत ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो साझा कर बताया कि उनका सेल्फ क्वारनटीन का समय पूरा हो गया है और अब वे अपनी मां और पर‍िवार के बाकी सदस्यों से मिलने जा रही हैं. हालांकि रतन अपने ही घर में थीं लेकिन उन्होंने सेल्फ क्वारनटीन के लिए घर के किसी दूसरे फ्लोर वाले कमरे को चुना था. और कोरोना वायरस से खुद को और बाकी लोगों को बचाने के लिए वे पर‍िवार से बिल्कुल कट गईं थीं. उनसे रतन फोन पर वीड‍ियो कॉल के जर‍िए बात किया करती थीं.

पर‍िवार वालों से मिलने के लिए रतन ने किया मेकअप

मां और अपनी फैमिली से मिलने के लिए रतन ने खुद को तैयार भी किया. वीडि‍यो में वे कहती हैं- 'आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि आज मेरा सेल्फ क्वारनटीन खत्म होने जा रहा है. आज मैं अपने घर जा रहीं हूं यानी ऊपर, फनी तो है अपने ही घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए इतना तैयार होना. खैर जो भी है पर अब तैयार होने का बहाना घर में ही ढूंढ़ना पड़ेगा क्योंकि बाहर जाने के लिए तो अब सिर्फ मास्क की जरूरत है.'

Advertisement

लॉकडाउन: गांव में 3 महीने रहने के बाद घर लौटीं रतन राजपूत, आख‍िरी दिन बनाया लिट्टी चोखा

बेटी को किस करते हुए माही विज ने शेयर की फोटो, तारा ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन

घर पर क्वारनटीन होने के दौरान रतन ने कई मोट‍िवेशनल वीड‍ियोज भी शेयर किए जिसमें वे क्वारनटीन पीरियड को बिताने के लिए फैंस को अलग-अलग सुझाव देती रहती थीं. उन्होंने एक वीड‍ियो में कुकिंग, क्लीनिंग, रीड‍िंग, म्यूजिक, राइट‍िंग, गार्डन‍िंग, गॉसिप, विंड थेरेपी, कार्टनू थेरेपी, स्लीपिंग थेरेपी को प्रैक्ट‍िकली करते हुए फैंस को एंटरटेन भी किया. पिछले दिनों उन्होंने एक वीड‍ियो शेयर कर विस्फोटक खाने से हुई गर्भवती हथ‍िनी की मौत पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि इंसानियत को खुद पर शर्मिंदा होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement