Advertisement

IIT-बॉम्बे बोर्ड के अध्यक्ष बन सकते हैं रतन टाटा, तीन संभावितों नामों में शामिल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अगले अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित तीन नामों में जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का नाम भी शामिल है.

Ratan Naval Tata Ratan Naval Tata
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अगले अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित तीन नामों में जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा का नाम भी शामिल है.

आपको बता दें कि परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोदकर का कार्यकाल 11 मई को खत्म होने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है.

मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आईआईआईटी अध्यक्ष पद के लिए तीन नामों का पैनल मानव संसधान विकास मंत्रालय को मिला है और इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति (विजीटर) के सामने रखा जाएगा.

Advertisement

77 साल के उद्योगपति मैनेजमंट साइंस एंड इंजीनयरिंग कोर्स में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कंसल्टिंग प्रोफेसर हैं. वह इस शीर्ष संस्था की सलाहकार परिषद् के सदस्य के रूप में आईआईटी बॉम्बे से भी जुड़े हुए हैं.

आपको बता दें कि टाटा ग्रुप का टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में काफी सक्रिय है. 2010 में ट्रस्ट हावर्ड बिजनेस स्कूल को 50 मिलियन डॉलर की राशि दान दे चुका है.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement