Advertisement

पिता को नहीं लगता था कि मैं कभी बन पाऊंगी एक्ट्रेस: रवीना टंडन

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं हालांकि इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं. रवीना का कहना है कि उनके फिल्ममेकर पिता रवि टंडन को बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह कभी एक्ट्रेस बन सकती हैं.

रवीना टंडन (फोटो: इंस्टाग्राम) रवीना टंडन (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं हालांकि इन दिनों वह बड़े परदे से दूर चल रही हैं. रवीना का कहना है कि उनके फिल्ममेकर पिता रवि टंडन को बिलकुल भी यकीन नहीं था कि वह कभी एक्ट्रेस बन सकती हैं. एक्ट्रेस ने यह खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया. रवीना ने कहा कि उनके पिता रवि टंडन का मानना था कि वह एक एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी क्योंकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग और डांस को लेकर कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली थी.

Advertisement

रवीना ने एक अवार्ड कार्यक्रम के दौरान बताया, "मेरे पिता को विश्वास नहीं था कि मैं एक्टिंग में उतर सकती हूं, क्योंकि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले एक्टिंग या डांस की क्लास नहीं ली थी. स्कूल खत्म करने के बाद मैंने तुरंत कैमरे का सामना किया, इसलिए वह थोड़ा हैरान थे. मुझे लगता है कि वह सुखद रूप से हैरान थे.''

बता दें रवीना ने पत्थर के फूल फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने लाडला, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, दिलवाले और दूल्हे राजा जैसी सफल फिल्मों में काम किया था.

रवीना टंडन के पिता रवि टंडन की बात करें तो उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्माण किया. इनमें मजबूर (1974), खेल खेल में (1975), वक्त की दीवार (1981) और खुद्दार (1982) शामिल हैं. उन्हें एंटरटेनमेंट ट्रेड अवार्डस के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

Advertisement

गौरतलब है कि रवीना टंडन आजकल डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन नौ में जज की भूमिका निभा रही हैं. इस शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. चर्चा है कि रवीना जल्द ही एक वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement