Advertisement

सुशांत की मौत पर रवीना का फूटा गुस्सा, कहा- इंडस्ट्री में होती है गंदी राजनीति

रवीना ने एक के बाद एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा क‍ि इंडस्ट्री में घट‍िया गर्ल गैंग और कैंप्स मौजूद हैं. मजाक उड़ाते हैं, किसी फिल्म से हीरो या उनकी गर्लफ्रेंड के कहने पर निकाल दिया जाता है और लोगों का कर‍ियर बर्बाद कर देने वाले फेक मीड‍िया स्टोरीज होते हैं.

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कई लोग भड़क उठे हैं. लोग एक्टर की मौत को बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद या कहें नेपोट‍िज्म से जोड़ कर देख रहे हैं. लोगों में इसके ख‍िलाफ काफी आक्रोश है और वे सुशांत की खुदखुशी की वजह भी यही समझ रहे हैं. आम जनता के अलावा कुछ सेलेब्स भी इसका समर्थन कर रहे हैं. रवीना टंडन ने भी ट्वीट कर सुशांत की मौत पर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

रवीना ने एक के बाद एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'हां, इंडस्ट्री में घट‍िया गर्ल गैंग और कैंप्स मौजूद हैं. मजाक उड़ाते हैं, किसी फिल्म से हीरो या उनकी गर्लफ्रेंड के कहने पर निकाल दिया जाता है, Journo चमचा और लोगों का कर‍ियर बर्बाद कर देने वाले फेक मीड‍िया स्टोरीज. कभी-कभी कुछ लोगों का कर‍ियर बर्बाद भी हुआ है. आप इंडस्ट्री में बने रहने के लिए लड़ते रहते हैं. वापस लड़ो, कुछ पार पा लेते हैं कुछ नहीं. पुराने जख्म हरे हो गए.'

उनका दूसरा ट्वीट था-'जब आप सच बोलते हैं तो आप पर झूठा, पागल, साइको होने का ब्रांड लगा दिया जाता है. ये चमा Journos आपके बारे में पेज पर पेज लिखकर आपकी सारी मेहनत पर पानी फेरते रहते हैं. भले ही इंडस्ट्री में मेरा जन्म हुआ है, मैं आभारी हूं, क्योंकि यहां खेले जाने वाली गंदी राजनीति निशान छोड़ जाती है.'

Advertisement

सुशांत के लिए कृति का इमोशनल पोस्ट, लिखा- मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बोले- सुशांत सिंह के सामाजिक बहिष्कार की भी हो जांच

उन्होंने आगे लिखा- 'ये किसी 'इनसाइडर' के साथ भी हो सकता है क्योंकि मैं एंकर्स को जोर जोर से इनसाइडर/आउटसाइडर बोलती सुनती हूं. लेक‍िन आप उन्हें जवाब दो. वे जितना मुझे दबाने की कोश‍िश करते थे मैं और जोर से लड़ती थी. गंदी राजनीति हर जगह होती है.' लोगों को अपनी जिंदगी और कर‍ियर के लिए लड़ने को प्रोत्साहित करती रवीना ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- 'मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं. लेक‍िन हां, यहां बहुत प्रेशर है, यहां अच्छे लोग भी हैं और गंदा खेल खेलने वाले भी, हर तरह के लोग हैं. लेक‍िन यही तो दुनिया बनाती है. एक इंसान को टुकड़ा टुकड़ा समेट कर, बार बार चलते हुए, सिर ऊंचा रखकर चलता होगा. मैं अच्छे कल की उम्मीद करती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement