गोरखपुर में रव‍ि किशन बोले- मोदी कृष्ण, मैं अर्जुन, बच्चा-बच्चा चाहता है जीत

गोरखुपर से बीजेपी उम्मीदवार रव‍ि किशन को पूरा भरोसा है कि इस बार उनकी जीत तय है. वोट‍िंग शुरू हो चुकी है, इस बीच आजतक से खास बातचीत में रव‍ि किशन ने कहा, आज ऐत‍िहास‍िक जीत होगी.

Advertisement
रव‍ि किशन रव‍ि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

गोरखुपर से बीजेपी उम्मीदवार रव‍ि किशन को पूरा भरोसा है कि इस बार उनकी जीत तय है. वोट‍िंग शुरू हो चुकी है, इस बीच आजतक से खास बातचीत में रव‍ि किशन ने कहा, आज ऐत‍िहास‍िक जीत होगी. सबसे बड़ी बात ये है कि जीत उसी की होती है ज‍िसके काम अच्छे होते हैं. हमारे प्रधानमंत्री जी, हमारे पूज्य महाराज जी मुख्यमंत्री काम अच्छे हैं. महाराज जी ने गोरखपुर को स्वर्ग बना द‍िया है. ये हमारे मजबूत सरकार की जीत है.

Advertisement

मतगणना रुझान में विपक्षी उम्मीदवार से आगे चल रहे रव‍ि किशन ने कहा, ये ऐत‍िहास‍िक चुनाव है. देश इसे याद करेगा. इसमें हर नागर‍िक ने ह‍िस्सा ल‍िया है, स‍िर्फ अपने प्रधानमंत्री को जीत द‍िलानी है. मैंने ऐसा मंजर कभी नहीं देखा जहां बच्चा-बच्चा बस यही चिल्ला रहा है कि मोदी जी को जीत द‍िलानी है. ये ऐत‍िहास‍िक पल है.

2018 में बीजेपी की गोरखपुर उपचुनाव में हार हुई थी, लेकिन 2019 में ऐसा क्या बदला जो बीजेपी जीत जाएगी. इस सवाल के जवाब में रव‍ि किशन ने अब यहां एम्स अस्पताल खुल गया है, ये बड़ी जीत है. वैसे भी सालों से ये महाराज जी की सीट है. हां प‍िछली बार थोड़ी लापरवाही हुई थी, इसका दुख पूरे गोरखपुर को रहा है. इस वक्त आप देखें तो उपचुनाव से कहीं ज्यादा वोट‍िंग हुई है. उपचुनाव में ये वोट‍िंग 39 प्रत‍िशत थी. अब की बार 60 प्रत‍िशत है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जीत हमारी तय है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Election Results 2019 Live: स्मृति ईरानी, राहुल गांधी से आगे, आजमगढ़ में निरहुआ पीछे

रव‍ि किशन ने कहा, चुनाव एक रणनीत‍ि होती है. इस चुनाव में हमारे मोदी जी, मुख्यमंत्री जी कृष्ण की तरह रहे हैं. हम सब तो अर्जुन हैं. अब इसे रणनीत‍ि कहें या कुछ भी. हमें न‍िषाद समाज के अलावा हर समाज ने वोट किए हैं. हमें भरपूर प्यार मिल रहा है.

जीत के बाद क्या मुंबई लौट जाएंगे? इस सवाल के जवाब में रव‍ि किशन ने कहा, मैंने तो यहां गोरखुपर में मकान ले ल‍िया है. अब बस यहीं फिल्मी स्टूड‍ियो बनाएंगे. लोगों को रोजगार देगें. अब कई रवि किशन इस माटी से न‍िकलेंगे.

बताते चलें कि गोरखपुर सीट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए नाक का सवाल बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement