टीम इंडिया के हेड कोच के लिए रवि शास्त्री ने भरा आवेदन

पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया. उनका अनुबंध आईसीसी वर्ल्ड टी20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था.

Advertisement
रवि शास्त्री रवि शास्त्री

लव रघुवंशी / BHASHA

  • मुंबई,
  • 06 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने सोमवार को टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन भर दिया है.

शास्त्री ने कहा कि उन्होंने इस पद के लिए अपना आवेदन भर दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम के साथ बतौर निदेशक 18 महीने तक काम किया. उनका अनुबंध आईसीसी वर्ल्ड टी20 के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था.

Advertisement

BCCI की शर्तों के अनुसार दिया आवेदन
शास्त्री ने कहा, ‘हां, मैंने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन भर दिया है. मैंने वो सारे जरूरी दस्तावेज ईमेल कर दिए हैं, जिन्हें विज्ञापन में मांगा गया था.’ यह पूछने पर कि उन्होंने किसी तरह का प्रस्तुतिकरण या रोडमैप तैयार किया है तो 80 टेस्ट मैच खेलने वाले इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा, ‘बीसीसीआई ने जो मांगा था, मैंने उन्हें दे दिया है. अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मुझे भरोसा है या नहीं, तो मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मेरा काम पद के लिये आवेदन भरना था और मैंने ऐसा कर दिया है. मैं किसी और चीज पर टिप्पणी नहीं कर सकता.’

बांगड़ पुरानी भूमिका में रहेंगे
हालांकि शास्त्री की टीम के सहयोगी स्टाफ संजय बांगड़, आर श्रीधर और भरत अरूण ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, पर बीसीसीआई सूत्रों का मानना है कि वे उन्हें बोर्ड की जरूरतों के हिसाब से उनकी पहले की भूमिका में जारी रखना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement