Advertisement

'सर' जडेजा बने पिता, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच आई खुशी की खबर

इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए खुशखबरी आई है. जडेजा पिता बने गए हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवामा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया है.

पिता बने रवींद्र जडेजा पिता बने रवींद्र जडेजा
मोहित ग्रोवर/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए खुशखबरी आई है. जडेजा पिता बने गए हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवामा ने राजकोट में बेटी को जन्म दिया है.

खबरों की मानें, तो रीवाबा ने राजकोट के स्टर्लिंग अस्पताल में देर रात बेटी को जन्म दिया है. रवींद्र जडेजा और रीवाबा की शादी पिछले वर्ष 17 अप्रैल को हुई थी. रवींद्र जडेजा ने अपनी नन्ही परी का चेहरा वीडियो कॉलिंग के जरिये देखा. रीवाबा ने बुधवार देर रात करीब 1.16 बजे बेटी को जन्म दिया. हाल ही में कुछ समय पहले जडेजा की पत्नी रीवा की गोदभराई की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से की गई थी. रीवा ने गोदभराई की रस्म निभाते हुए अपने देवर के गालों पर कुमकुम भी लगाया था.

Advertisement

 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement