Advertisement

पंचायत आजतक में रविशंकर ने गिनाईं जीएसटी की उपलब्धियां

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ आज स्वीकार कर रहा है कि भारत सबसे तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक) केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-आजतक)
विवेक पाठक
  • जयपुर,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

राजस्थान के चुनावी घमासान में विपक्षी दल कांग्रेस नोटबंदी और जीएसटी को फेल बताते हुए बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है. पंचायत आजतक के मंच से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के आने से टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, देश ईमानदार बन रहा है और व्यापारियों की मुश्किलें कम हुई हैं.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जीएसटी आने के बाद से अब तक 1.10 करोड़ व्यापारी जीएसटी के दायरे में आ गए है और एक लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में जयपुर से माल चलता है केरल पहुंचता है कहीं रोका नहीं जाता. क्योंकि जीएसटी का मतलब एक देश एक टैक्स. मोदी जी ने कहा था कि देश के लोग ईमानदारी से टैक्स भरना शुरू करें.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि 2013-14 में 3.82 करोड़ लोग इनकम टैक्स भरते थे, जबकि 2017-18 में 6.86 करोड़ लोग टैक्स भरते हैं. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स का कलेक्शन 2013-14 में 6.38 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 2017-18 में 10.02 लाख करोड़ रुपया हो गया है. प्रसाद ने कहा कि देश ईमानदार बन रहा है लेकिन ईमानदार भारत से कांग्रेस को परेशानी है.

नोटबंदी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह सवाल यूपी में उठा था लेकिन बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया. गुजरात में पार्टी वापस सरकार में आई. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी से 2.24 लाख फर्जी कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया. जिन कंपनियों के अकाउंट हजारों में थें उनके खाते में पैसा जीरो था. नोटबंदी के दौरान 1.5 लाख लोगों ने 5 लाख करोड़ रुपये जमा कराए. जिन लोगों ने पैसे जमा कराए उन्हें उनका ब्यौरा देना होगा और उसका टैक्स देना होगा.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement