Advertisement

8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ गेमिंग स्मार्टफोन Razer Phone

गेमिंग कंपनी Razer गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए खास तौर पर अपना नया स्मार्टफोन Razer Phone लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी मार्केटिंग 'अल्ट्रामोशन' डिस्प्ले के बखूबी की है. डिस्प्ले के अलावा इसके फ्रंट में डुअल एम्प्लिफायर के साथ स्टिरियो स्पीकर दिया है.

Razer Phone Razer Phone
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

गेमिंग कंपनी Razer गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए खास तौर पर अपना नया स्मार्टफोन Razer Phone लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी मार्केटिंग 'अल्ट्रामोशन' डिस्प्ले के बखूबी की है. डिस्प्ले के अलावा इसके फ्रंट में डुअल एम्प्लिफायर के साथ स्टिरियो स्पीकर दिया है.

Razer Phone की कीमत $699 (लगभग 45,000 रुपये ) रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे 17 नवंबर से कंपनी के सैन फ्रांसिस्को स्टोर से खरीद सकते हैं. इस स्मार्फोन को केवल GSM वर्जन में उतारा गया है, यानी CDMA वर्जन के इंतजार करना होगा. इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नियॉन ग्रीन लोगो वाला स्पेशल एडिशन भी पेश किया है. जबकि स्टैंडर्ड मॉडल ब्लैक लोगो के साथ उपलब्ध होगा.

Advertisement

Razer Phone में पहली बार इस सेगमेंट में किसी स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का नया क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन फिलहाल एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलेगा लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में इसमें एंड्रायड ओरियो सपोर्ट दिया जाएगा.

इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी QHD (1440x2560 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ दिया गया 5.72-इंच IGZO LCD अल्ट्रामोशन डिस्प्ले है. इसमें साथ ही टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिहाज से बात करें तो इसके बैक में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. जो क्रमश: f/1.75 और f/2.6 अपर्चर के हैं. साथ ही इसके बैक में डुअल टोन LED फ्लैश भी मौजूद है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.2, NFC, 4G और 3G सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 4000mAh की है जो क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है. इसका वजन 197 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement