Advertisement

धोखाधड़ी से बचाएगा RBI का नया अभियान, जल्द होगा शुरू

रिजर्व बैंक जल्द ही 'सुनो आरबीआई क्या कहता है' अभियान शुरू करने वाला है. इस प्रोग्राम के जरिये आरबीआई आम लोगों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाने के लिए अभियान चलाएगा. इस अभ‍ियान के तहत बेाक लोगों को एसएमएस भेजकर जानकारी देगा.

आरबीआई आरबीआई
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

रिजर्व बैंक जल्द ही 'सुनो आरबीआई क्या कहता है' अभियान शुरू करने वाला है. इस प्रोग्राम के जरिये आरबीआई आम लोगों को धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाने के लिए अभियान चलाएगा. इस अभ‍ियान के तहत बैंक लोगों को एसएमएस भेजकर जानकारी देगा.

श‍िकायतों के बाद पहल

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक आरबीआई यह कदम उन श‍िकायतों के बाद उठा रहा है, जिनमें ईमेल के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने और ठगी की श‍िकायतें सामने आई थीं.  रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि जल्द ही एक जनजागरण अभि‍यान शुरू  किया जाएगा. इसमें केंद्रीय बैंक लोगों को एसएमएस के जरिये बैंकिंग लेनदेन और अन्य सेवाओं के बारे में जागरूक करेगा.

Advertisement

बड़े  स्तर पर होगा अभ‍ियान

यह पहली बार है जब केंद्रीय बैंक इतने बड़े स्तर पर इस अभि‍यान को चला रहा है. नोटबंदी के बाद लगातार सरकार भी कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में कैशलेस लेनदेन में बढ़ोत्तरी हुई है. यही वजह है कि इससे जुड़े नए खतरे भी पैदा हो गए हैं. ऐसे में आरबीआई इन नए खतरों और धोखों से लोगों को बचाने के लिए यह कदम उठा रहा है.

जागरूक करता रहता है आरबीआई

इससे पहले आरबीआई समय-समय पर बैंकिंग को लेकर होने वाली धोखाधड़ी को लेकर सूचना जारी करता रहा है. लेकिन यह पहली बार होगा जब वह इतने बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभ‍ियान शुरू कर रहा है.

फिशि‍ंग मेल को लेकर भी करेगा जागरूक

आरबीआई इसके जरिये लोगों को आने वाली फिशिंग ईमेल और आरबीआई के नाम से चलाई जाने वाली फर्जी ऐप को लेकर भी जागरूकता फैलाएगा.  इसके अलावा इस अभ‍ियान में संभव है कि आरबीआई कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को जागरूक करेगा.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement