Advertisement

EMI को लेकर RBI का बड़ा फैसला, रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट की कटौती

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट कटौती का ऐलान किया. अब रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

  • 4.4% से 4 फीसदी किया गया रेपो रेट
  • अब आपकी ईएमआई हो सकती है कम

कोरोना के कारण आए आर्थिक संकट को दूर करने की कोशिश की जा रही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट कटौती का ऐलान किया. अब रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. अब रेपो रेट को 4 फीसदी कर दी गई है. इसका असर आपके ईएमआई पर हो सकता है. आपकी ईएमआई कम हो सकती है.

लॉकडाउन में फिर चली रेपो रेट पर कैंची, EMI भुगतान पर भी मोहलत

क्या होता है रेपो रेट

रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंकों को आरबीआई कर्ज देता है. बैंक इस कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं. रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे, जैसे कि होम लोन, कार लोन आदि. अब रेपो रेट को 4 फीसदी कर दिया गया है. इससे सस्ते दर पर लोन मिल सकते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

औद्योगिक उत्पादन ठप

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से 6 बड़े प्रदेशों में औद्योगिक उत्पादन ठप हुआ है. बिजली, पेट्रोलियम की खपत में कमी दर्ज की गई है. मार्च में सीमेंट उत्पादन 19 फीसदी लुढ़क गया. देश में निवेश को लेकर काफी कमी दर्ज हुई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है. अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. महंगाई दर के काबू में रहने की उम्मीद है. मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement