Advertisement

रफ्तार पकड़ रही है घरेलू अर्थव्यवस्था: RBI

मुंबई में एक बैंकिंग सम्मेलन में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है. इसके साथ ही राजन ने कई और मुद्दों पर चर्चो की.

रफ्तार पकड़ रही है घरेलू अर्थव्यवस्था : RBI के गवर्नर रघुराम राजन रफ्तार पकड़ रही है घरेलू अर्थव्यवस्था : RBI के गवर्नर रघुराम राजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

मुंबई में एक बैंकिंग सम्मेलन में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है. इसके साथ ही राजन ने कई और मुद्दों पर चर्चो की.

स्मॉल फाइनेंस बैंक को मिलेगा लाइसेंस
भुगतान बैंक के लिए 11 इकाइयों को मंजूरी देने के बाद आरबीआई ने कहा कि वह अगले महीने स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए लाइसेंस की घोषणा करेगा. इसके साथ ही राजन ने इस आशंका को खारिज किया कि ये नई इकाइयां मौजूदा बैंकों के लिए किसी तरह का खतरा हैं. वैश्विक बैंकों में भुगतान बैंक फीडर का काम करेंगे.

Advertisement

अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद
राजन ने यह भी कहा कि अगर मॉनसून अच्छा रहा और बुवाई अच्छी हुई तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी.

युआन अवमूल्यन, चिंता की बात नहीं
चीन की अर्थव्यवस्था की वास्तविक शक्ति पर सवाल उठाते हुए राजन ने कहा कि यदि युआन का अवमूल्यन वर्तमान स्तर तक सीमित रहा तो हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है.

 NPA से नकदी की समस्या
राजन ने कहा कि कर्ज गारंटी कोष न्यास के जरिए दिए गए कर्ज में एनपीए का स्तर ऊंचा है. सरकार समेत विभिन्न पक्षों से बिल का भुगतान न होने के कारण छोटी कंपनियों को नकदी की समस्या हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement