Advertisement

अनुष्का शर्मा को 'ऑफ फील्ड कैप्टन' मानते हैं विराट कोहली, Viral वीड‍ियो

आईपीएल शेड्यूल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेड‍ियम में बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है. कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

विराट कोहली-अनुष्का विराट कोहली-अनुष्का
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

आईपीएल शेड्यूल में बिजी विराट कोहली को चीयर के लिए अनुष्का शर्मा कई बार स्टेड‍ियम में बिजी शेड्यूल के बावजूद पहुंचती है. कई बार शूटिंग के दौरान भी अनुष्का मोबइल पर लाइव मैच देखते हुए तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.  यही वजह है कि विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का को ऑफ फील्ड कैप्टन मानते हैं.

विराट के नाम की टीशर्ट पहन अनुष्का ने टीम को किया चीयर

Advertisement

हाल ही में विराट कोहली ने अनुष्का के क्र‍िकेट में इंटरेस्ट को लेकर एक इंटरव्यू में खुशी जाह‍िर की. विराट ने कहा कि वो देश में हों या फिर बाहर मैच जरूर देखती हैं. अनुष्का मैदान में प्लेयर्स की भावनाओं को पूरी तरह से समझती हैं. इंटरव्यू में विराट से पूछा गया कि ऑफ फील्ड कैप्टन कौन है तो थोड़ी देर चुप रहने के बाद विराट ने कहा कि अनुष्का. वो हमेशा सकारात्मक सोचती हैं. उनके लिए फैसले बहुत सही होते हैं. इसलिए ऑफ फील्ड वही मेरी कैप्टन हैं. विराट ने ये सारी बातें एक इंटरव्यू के दौरान कही. इंटरव्यू का वीड‍ियो अनुष्का शर्मा के फैन पेज से शेयर किया गया है.

बता दें अनुष्का शर्मा इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'जीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement

तस्वीर में उन्होंने जो टीशर्ट पहनी है, उसके पीछे विराट कोहली का नाम लिखा था. उन्होंने इस पोस्ट का कैप्शन दिया है- कम ऑन गाइज.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement