Advertisement

RCom ने पेश किया कॉम्बो ऑफर, 1 साल के लिए मिलेगा 4G डेटा

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) एक नया ऑफर लेकर आया है, हालांकि ये ना ही प्री-पेड यूजर्स के लिए है ना ही पोस्टपेड यूजर्स के लिए, बल्कि ये डोंगल यूजर्स के लिए है.

RCom ने पेश किया कॉम्बो ऑफर RCom ने पेश किया कॉम्बो ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) एक नया ऑफर लेकर आया है, हालांकि ये ना ही प्री-पेड यूजर्स के लिए है ना ही पोस्टपेड यूजर्स के लिए, बल्कि ये डोंगल यूजर्स के लिए है. कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स पोर्टल rcom-eshop.com पर एक नए ऑफर की जानकारी दी है. RCom ने Reliance 4G Wi-Pod और Reliance 4G सिम बंडल ऑफर के कॉम्बो ऑफर की घोषणा की है.

Advertisement

RCom 4G हॉटस्पॉट और 365 दिनों के लिए हर दिन 1GB डेटा का बंडल ऑफर दे रहा है. इस तरह प्री-पेड ऑफर और 4G हॉटस्पॉट दोनों की कीमत 5,199 रुपये हो रही है. इस ऑफर की सबसे खास बात ये है कि इसकी वैलिडिटी एक साल की है.

4G डोंगल के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे चाइनीज गियर मेकर ZTE ने बनाया है और इसका वजन 80 ग्राम है. ये क्वॉलकॉम MDM9307 से लैस है और एक समय पर 31 डिवाइस कनेक्ट कर सकता है. ये डिवाइस प्लास्टिक का बना हुआ है और इसमें USB पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जो 32GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है.

रिलायंस 4G Wi-Pod, बैंड 3, बैंड 5 और बैंड 40 पर LTE कनेक्टिविटी ऑफर करता है. इस हॉटस्पॉट डिवाइस में 2300mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में ही 7 घंटे तक की बैटरी देती है. RCom Wi-Pod फिलहाल केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है और इसमें एक साल की मैनुफैक्चरर वॉरंटी दी गई है.

Advertisement

माना जा सकता है कि RCom ने ये प्लान रिलायंस जियो के JioFi के बदले हुए टैरिफ प्लान्स के मुकाबले में पेश किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement