Advertisement

पैंटल टेक का होगा BIG TV, Rcom ने डील की पक्की

कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कम्युनिकेशन आरकॉम ने अपनी DTH फर्म रिलायंस बिग टीवी को बेचने के लिए पैंटल टेक्नोलॉजी और वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन के साथ एक पक्का करार किया है.

अनिल अंबानी अनिल अंबानी
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom)ने कुछ समय पहले अपनी कॉल संबंधित सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया था. अब कर्ज के बोझ तले दबी रिलायंस कम्यूनिकेशन आरकॉम ने अपनी DTH फर्म रिलायंस बिग टीवी को बेचने के लिए पैंटल टेक्नोलॉजी और वीकॉन मीडिया एंड टेलीविजन के साथ एक पक्का करार किया है.

पीटीआई (भाषा) की खबर के मुताबिक, उसने सौदे की रकम का अभी खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने कहा कि उसने अपना कर्ज कम करने और अपने शेयरधारकों एवं कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों के फायदे के लिए यह कदम उठाया है. उसने कहा, यह सौदा रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरधारकों और कर्जदाताओं समेत सभी संबंधित पक्षों को लाभ पहुंचाएगा और असुरक्षित कर्जदाताओं की देनदारी को कम करने में मदद करेगा.

Advertisement

कंपनी ने आगे कहा कि खरीदार बिगटीवी के पूरी हिस्सेदारी के साथ व्यवसाय को 'जैसे है, जहां है' (as-is, where-is) के आधार पर अधिग्रहण करेंगे. इस सौदे के बाद भी 12 लाख ग्राहकों को निरंतर सेवाएं मिलती रहेंगी और करीब 500 कर्मचारियों की नौकरियां भी जारी रहेंगी. गौरतलब है कि बिग टीवी के डीटीएच लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाना है और खरीदार पहले ही सूचना प्रसारण मंत्रालय को जरूरी बैंक गारंटी सौंप चुके हैं.  

इसके साथ ही आपको बता दें रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) 1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करने जा रहा है. साल के अंत तक ग्राहक दूसरे नेटवर्क का रूख कर सकते हैं.

सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को ट्राई की ओर से जारी सूचना में बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को आरकॉम ने कहा, '  रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड (RCL) अपने ग्राहकों को केवल 4G डेटा सर्विस ही उपलब्ध करा सकता है. इस वजह से हम 1 दिसंबर 2017 से अपने सब्सक्राइबर्स को वॉयस सर्विस नहीं दे पाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement