Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर की सि‍द्धार्थ माल्या संग फोटो, आए ऐसे कमेंट

फरार करोबारी विजय माल्या के बेटे संग फोटो पोस्ट करने को लेकर ये एक्ट्रेस हुई ट्रोल.

 सिद्धार्थ माल्या संग अनुषा दांडेकर सिद्धार्थ माल्या संग अनुषा दांडेकर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

जानी मानी वीजे-एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर को सिद्धार्थ माल्या के साथ फोटो पोस्ट करने को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

माल्या के साथ एक्ट्रेस की फोटो हुई थी वायरल, होती है रिश्तों पर चर्चा!

अनुषा इन दिनों लव स्कूल सीजन 3 शो को बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ होस्ट कर रही हैं. अनुषा को देश से फरार बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ फोटो शेयर करने पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अनुषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के संग फोटो शेयर की है. इस फोटो शेयर करते हुए अनुषा ने लिखा है- 'जब दो दोस्त फिर मिलते हैं, तब लगता है कि ये कभी नहीं बिछड़े थे, लव यू सिद्धार्थ... 'When the tribe reunites, it’s like it never parted. Always so nice being with you Simba... love you, your Nala. ❤️@sidmallya

Advertisement
IPL में ऐसा था माल्या का अंदाज, कई एक्ट्रेस के साथ हैं क्लोज Photos

ना सिर्फ अनुषा ने बल्कि सिद्धार्थ ने भी इसी तस्वीर को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा, 'तुम्हें देखकर बेहद खुशी हुई नाला....' Fiiiiinally reunited....Sooo good to see u Nala!!!! @vjanusha ❤️🦁 #banter

एक दूसरे से मिलकर सिद्धार्थ और अनुषा बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अनुषा और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त हैं लेकिन अनुषा के फैन्स इससे काफी खफा हैं. एक फरार कारोबारी के बेटे के साथ फोटो पोस्ट करना अनुषा के फैन्स को पसंद नहीं आया. कुछ फैन्स अनुषा के इस कदम से दुखी हैं और कुछ कमेंट्स सिद्धार्थ माल्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं. ये तस्वीर देखने के बाद तो कुछ फैन्स ने अनुषा को अनफॉलो करने की बात भी कही है.

Advertisement

एक फैन ने लिखा, 'मैं आपको unfollow कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगा आप एक अच्छी सिलेब हो, मैं गलत था. जो देश का नहीं वो किसी का नहीं. ये बेहद बेहुदा है...'

अनुषा ने ट्रोलर्स को उनके कमेंट्स पर रिप्लाई भी किया है और कहा है- 'मैं ये नहीं कि कोई बेकसूर या आरोपी है. लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगी कि आप उनके बच्चों पर तब तक कोई टिप्पणी ना करें जब तक आप ये नहीं जानें कि वो कैसे हैं और उनकी पूरी कहानी क्या है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement