Advertisement

इस कुत्ते ने मचाया इंटरनेट की दुनिया में धमाल

इंटरनेट की दुनिया में एक कुत्ता आजकल बहुत पॉपुलर है. इतना कि इंस्‍टाग्राम पर इसके 60,000 फॉलोवर हैं. आप भी मिलें अपने मालिक के पोते की तरह कपड़े पहनने वाले क्यूट रीगन से...

बबिता पंत
  • पोर्टलैंड,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

इन दिनों एक कुत्ते ने अपनी क्‍यूट तस्‍वीरों से इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचा दिया है. दरअसल, रीगन नाम का यह ऑस्‍ट्रेलियाई लेबराडूडल कुत्ता बिलकुल अपने मालिक के पोते की तरह कपड़े पहनता है.

दो साल का रीगन अपने मालिक एरिक स्विरिडऑफ और मालकिन सैंडी स्विरिडऑफ के साथ अमेरिका के ओरेगॉन राज्‍य के पोर्टलैंड शहर में रहता है. रीगन और अपने पोते को मैचिंग कपड़े पहनाने के बाद एरिक उनकी फोटो खींचती हैं. उसके बाद रीगन के इंस्‍टाग्राम एकाउंट में फोटो अपलोड कर देती हैं. रीगन के इंस्‍टाग्राम पर 60,000 फॉलोवर हैं.

Advertisement

अपने पोते की पहचान छिपाने के लिए एरिक बड़ी होशियारी से दोनों की तस्‍वीरें कैमरे पर कैद करती हैं. उनके मुताबिक, 'रीगन का प्‍यारा बेस्‍ट फ्रेंड और कोई नहीं बल्कि मेरी बेटी का गोद लिया हुआ बेटा है. दोनों एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं. मेरा पोता और रीगन दोनों एक ही उम्र के हैं. उनका रिश्‍ता बहुत मजबूत है. जब मैं बेबी को सुला देती हूं तब रीगन उसके दरवाजे के बाहर खड़े होकर उसके जागने का इंतजार करता है ताकि दोनों खेल सकें.'

सैंडी स्विरिडऑफ और उनके पति एरिक ने रीगन को तब गोद लिया था जब वह आठ हफ्तों का था. जब रीगन छह महीने का हो गया तब से सैंडी उसकी क्‍यूट तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर अपलोड कर रही हैं.

उन्‍होंने बताया, 'रीगन को तैयार होना बहुत अच्‍छा लगता है. उसे कैमरे और लोगों से प्‍यार है. उसे पता होता है कि फोटो शूट हो रहा है, अच्‍छा खाना मिलेगा और तारीफ भी होगी. मैं उसे तब तैयार करती हूं जब मुझे फोटो खींचनी होती हैं.'

Advertisement

सैंडी कहती हैं, 'रीगन बच्‍चों और दूसरे कुत्तों के साथ बहुत ही अच्‍छे से पेश आता है. हमारे लिए रीगन को गोद लेना सबसे अच्‍छा फैसला साबित हुआ. उसने हमारी और कई दूसरे लोगों की जिंदगी को खुशियों से भर दिया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement