Advertisement

रियल एस्‍टेट वेबसाइट ने निकाली बंपर वैकेंसी, आप भी करें एप्‍लाई

अगर आप भी रियल एस्‍टेट कारोबार से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.

Representational Image Representational Image

अगर आप भी रियल एस्‍टेट कारोबार से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रियल एस्‍टेट वेबसाइट magicbricks ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अच्‍छी बात ये है कि ओपनिंग्‍स दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्‍नई, पुणे, हैदराबाद व बंगलुरु के लिए हैं. जानें पूरी डिटेल्‍स-

वैकेंसी डिटेल

पद का नाम: अकाउंट मैनेजर-सेल्‍स

कुल पद- 100

पात्रता- मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट या एमबीए हों. इसके अलावा B2B सेल्‍स में 1 से 4 वर्ष का अनुभव हो. रियल एस्‍टेट और ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री के अभ्‍यर्थियों को प्रेफरेंस दी जाएगी.

Advertisement

सेल्‍स ट्रेनी

कुल पद- 50

पात्रता- मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट या एमबीए हों. साथ ही 0-6 महीने का अनुभव वांचित है.

कैसे एप्‍लाई करें

इच्‍छुत अभ्‍यर्थी अपना CV यहां मेल करें:

careers@magicbricks.com

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement