Advertisement

24 हजार रुपये कैश लिमिट का रियलिटी चेक

नोटबंदी की समय सीमा पूरी होने के बाद सरकार ने दावा किया था कि लोग हफ्ते में 24 हजार रुपये और एटीएम से एक बार में 4500 रुपये निकाल सकते हैं. इसी का जायज़ा लेने के लिए जब आज तक ने रियलिटी चेक किया तो पता चला कि कही किसी बैंक से 10 हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकते तो किसी बैंक में कैश ही नहीं है. किसी बैंक में सिर्फ पांच सौ रुपये ही एक दिन में निकाल सकते हैं.

24 हजार रुपये कैश लिमिट का रियलिटी चेक 24 हजार रुपये कैश लिमिट का रियलिटी चेक
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

नोटबंदी की समय सीमा पूरी होने के बाद सरकार ने दावा किया था कि लोग हफ्ते में 24 हजार रुपये और एटीएम से एक बार में 4500 रुपये निकाल सकते हैं. इसी का जायज़ा लेने के लिए जब आज तक ने रियलिटी चेक किया तो पता चला कि कही किसी बैंक से 10 हजार से ज्यादा नहीं निकाल सकते तो किसी बैंक में कैश ही नहीं है. किसी बैंक में सिर्फ पांच सौ रुपये ही एक दिन में निकाल सकते हैं.

Advertisement

रियलिटी चेक के लिए सबसे पहले टीम नोएडा सेक्टर 1 के आईसीआईसीआई बैंक में पहुंची. जिसके साथ एटीएम भी जुड़ा हुआ है. बैंक में भीड़ नदारद मिली. कुछ लोग पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन समस्या आज भी वही कि एक दिन में 24 हजार रुपये नहीं निकाल सकते. वही इस बैंक के एटीएम में पैसा ही नहीं मिले.

उसके बाद टीम नोएडा सेक्टर 1 के ही एचडीएफसी बैंक पहुंची. इस बैंक में कैश ही उपलब्ध नहीं था. लोगों में इस बात का गुस्सा दिखाई दिया कि अभी भी कैश नहीं निकल पा रहा है. वहीं बैंक का एटीएम भी ख़ाली मिला. यानी दावे के बावजूद पैसे नहीं निकल पा रहे हैं.

टीम फिर नोएडा सेक्टर 1 के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंची. यहां भी वही पुरानी तस्वीर देखने को मिली. बैंक से एक दिन में पांच सौ रुपये ही निकाल सकते हैं. वहीं बैंक के एटीएम में पैसे न होने की वजह से लोगों ने एटीएम का शटर गिरा रखा है. लोगों का कहना है नोटबंदी के बाद भी कैश के लिए भटकना पड़ रहा है.

Advertisement

इसके बाद टीम लक्ष्मी नगर के स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद पहुंची. जहां एक बार में 10 हजार रुपये निकाल सकते थे तो वहीं एटीएम बंद था. लोगों की परेशानी जस की तस देखने को मिली.

इस रियलिटी चेक में पाया गया कि भले ही नोटबंदी की समय सीमा पूरी हो चुकी हो लेकिन कैश की किल्लत बरकरार है. गनीमत है कि बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं है. लेकिन जो भी लोग बैंक पहुंच रहे हैं उन्हें निराशा ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement