Advertisement

कराची के नहीं हैं गब्बर के हमशक्ल, ये है वायरल फोटो की हकीकत

गब्बर सिंह के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, लेकिन इनके साथ दी जा रही जानकारी सही नहीं है, जानिए क्या है हकीकत.

वायरल फोटो. वायरल फोटो.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें फिल्म शोले के पॉपुलर किरदार गब्बर सिंह के लुक वाले एक शख्स को दिखाया गया है. बताया गया कि ये कराची की तस्वीरें हैं, जहां गब्बर का हमशक्ल शॉपिंग कर रहा है.

दरअसल, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और है. बंगाली न्यूज पोर्टल 24x7 ने इन तस्वीरों पर एक स्टोरी की, जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान स्थ‍ित कराची की नहीं, बल्क‍ि कोलकाता के बड़े बाजार की है. एक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीरें 28 जुलाई को शेयर की थी, जिनके साथ उन्होंने बताया था कि ये तस्वीरें कोलकाता स्थ‍ित दक्ष‍िणेश्वर मंदिर के बाहर की हैं. मंदिर के बाहर गब्बर के हमशक्ल कुछ शॉपिंग कर रहे हैं. तस्वीरों के पीछे भी बोर्ड पर बंगाली में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है.

Advertisement

जब इस नकली गब्बर को लोगों ने देखा तो उन्हें घेर लिया. वे अपनी पहचान बचाने से बचते हैं. जब उनसे नाम पूछा गया तो कहने लगे, "मेरा नाम जानकर आप क्या करेंगे, गब्बर का नाम जानने के लिए काफी हिम्मत होनी चाहिए." वे दर्शन के लिए मंदिर की लाइन में भी लगे और उन्होंने मजाक में कहा, ''लाइन में कितने आदमी हैं रे.''

शोले में अमजद नहीं थे पहली पसंद, गब्बर ने बदल दी जिंदगी

गब्बर के हमशक्ल के लोगों ने फोटो कैमरे में कैद कर लिए और पिछले एक हफ्ते से ये वायरल हो रहे हैं. इन्हें  कराची का बताया जा रहा है. इस पर #GabbarIsBack भी चल रहा है. लेकिन अब हकीकत कुछ अौर समने आई है. बता दें कि अमजद खान ने फिल्म शोले में डकैत गब्बर सिंह का पॉपुलर किरदार निभाया था. इसके बाद न सिर्फ ये किरदार बल्क‍ि इसके डायलॉग भी काफी मशहूर हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement