Advertisement

जल्‍द प्रेग्‍नेंट होंगी किम, तीसरे बच्‍चे के लिए तैयार!

किम कार्दाशियां तीसरे बच्‍चे के लिए तैयार हैं. जल्‍द ही उनके प्रेग्‍नेंट होने की खबरें आ सकती हैं.

किम कार्दाशियां किम कार्दाशियां

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां एक बार फिर मां बनने को तैयार हैं.

किम ने सोशल साइट पर अपने फैंस से बात करते हुए इस बात का हिंट दिया है. उन्‍होंने कहा कि वे जल्‍द ही चिल्ड्रिन क्‍लोथिंग रेंज जारी करेंगी, पर उससे पहले वे फिर से प्रेग्‍नेंट होना चाहती हैं. किम के ये लिखते ही उनका मैसेज वायरल हो गया. किम ने इस मैसेज के साथ एक थंब अप का इमोजी भी डाला और साथ में 4 बेबी इमोजी भी.

Advertisement

इसके बाद उनके एक फॉलोअर ने लिखा, 'क्‍या तुम ये कह रही हो किम कि तुम प्रेग्‍नेंट हो?' इस पर किम ने जवाब दिया, 'नहीं'.

बोल्ड किम कार्दाशियां की 10 खास Selfie

गौरतलब है कि किम अपने पति कान्‍ये वेस्‍ट के साथ मिलकर ये रेंज लाने वाली हैं. इस दंपत्ति के पहले ही दो बच्‍चे हैं- तीन साल की बेटी नार्थ वेस्‍ट और 13 माह का बेटा सेंट वेस्‍ट.

अमेरिका में किम को सबसे अधिक लोग बनाना चाहते हैं सेक्स पार्टनर

गौरतलब है कि प्रेग्नेंसी के बाद किम ने अपने फिगर पर खूब मेहनत की है और अब वह इसे खूब दिखाती भी हैं. किम अपने फैन्स के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अकसर सेल्फी पोस्ट करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement