Advertisement

Realme 3 Pro: 19 अप्रैल को शुरू होगा 'ब्लाइंड प्री-ऑर्डर'

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने अपकमिंग Realme 3 Pro स्मार्टफोन के लिए ब्लाइंड प्री-ऑर्डर की घोषणा की है. इसकी शुरुआत 19 अप्रैल को होगी. विस्तार से जानें इसमें क्या कुछ होगा खास.

Realme 3 Pro Teaser Realme 3 Pro Teaser
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

Realme 3 Pro को भारत में सोमवार, 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि लॉन्च के कुछ दिनों बाद इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि कंपनी बाकी लोगों से पहले अपने फैन्स को डिवाइस प्राप्त करने का मौका दे रही है. Realme ने रियलमी 3 प्रो के लिए 19 अप्रैल से 'ब्लाइंड' प्री-ऑर्डर की घोषणा की है. यानी कंपनी चाहती है कि उनके फैन्स ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स जाने बिना ही अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर करें.

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने नए Realme 3 Pro को लेकर काफी कॉन्फिडेंट है, इसलिए कंपनी ने ब्लाइंड ऑर्डर की घोषणा की है. इस ब्लाइंड ऑर्डर की शुरुआत 19 अप्रैल को 12am को होगी. जो फैन्स इसमें शामिल होने की इच्छा रखते हैं उन्हें Realme.com/in का रूख करना होगा. लकी फैन्स को Realme 3 Pro के लिए R-pass मिलेगा.

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कैसे फैन्स इस ब्लाइंड सेल में हिस्सा ले सकेंगे. प्री-ऑर्डर के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले इच्छुक ग्राहकों को अपना इंफॉर्मेशन भरना होगा. ये रजिस्ट्रेशन दिन के अंत तक बंद हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के बाद 'ऑर्डर नाउ' बटन को प्रेस करना होगा. इसके बाद चुनिंदा ग्राहकों को रियलमी 3 प्रो के लिए R-Pass मिलेगा. इस पास के जरिए ग्राहकों को फर्स्ट सेल में निश्चित तौर पर रियलमी 3 प्रो का एक यूनिट मिलेगा. ये सेल 29 अप्रैल को होगी.

Advertisement

रियमली की ओर से इस सेल के लिए केवल 5,000 R-pass दिए जाएंगे. ऐसे में फैन्स को जल्द से जल्द रजिस्टर करना होगा. इस सेल में फैन्स उपलब्धता के हिसाब से कोई भी कलर वेरिएंट ले पाएंगे. हालांकि ये लिमिटेड स्टॉक होगा और पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर फोन्स की बिक्री की जाएगी.  

अब तक जो जानकारी मिली है उसके हिसाब से इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, लो-लाइट फोटोग्राफी फीचर, सुपर स्लो-मो वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर,  VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और ColorOS 6 दिया जा सकता है. उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement