
Realme ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme 3i को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान सोमवार को की. कंपनी ने कुछ इस साल मार्च के महीने में Realme 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. एक ही कंपनी के दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में लगभग एक हजार रुपये का ही अंतर है. ऐसे में हम यहां आपको नए Realme 3i और Realme 3 में प्रमुख अंतरों का जिक्र यहां कर रहे हैं.
सबसे पहले नए Realme 3i की कीमत की बात करें तो इसे भारत में Realme C2 और Realme 3 के बीच जगह दी गई है और इसकी शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत इसके बेस वेरिएंट 3GB + 32GB की है, वहीं 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
दूसरी तरफ Realme 3 की बात करें तो इस साल मार्च में इसके बेस वेरिएंट 3GB+32GB की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. वहीं 3GB+64GB और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है. फिलहाल ये स्मार्टफोन ओपन सेल में उपलब्ध है.
Realme 3i और Realme 3 में सबसे बड़ा अंतर रियर पैनल में है. Realme 3i का पैनल डायमंड कट डिजाइन के साथ मैट फिनिशिंग वाला है. वहीं Realme 3 का रियर पैनल ग्लास्टिक का है. यानी ग्लास की तरह दिखने वाला प्लास्टिक. दोनों के डिस्प्ले एक जैसे हैं, इनमें 6.2-इंच HD+ (1520x720) ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है.
एक बड़ा अंतर दोनों स्मार्टफोन्स के बीच प्रोसेसर को लेकर भी है. Realme 3 में ज्यादा नया 2.1GHz ऑक्टा-कोर Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं Realme 3i में प्रीवियस जनरेशन 2.0Ghz ऑक्टा-कोर Helio P60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में आपको Realme 3 में आपको डेली डे यूज के लिए ज्यादा बेहतर प्रोसेसर मिलेगा.
बाकी तमाम बातों में Realme 3i, Realme 3 की ही तरह है. दोनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर ही चलता है. इनका इंटरफेस भी एक ही जैसा है. Realme 3i में Realme 3 की ही तरह रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां यूजर्स को रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में भी दोनों स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ही दिया गया है. दोनों के कैमरा ऐप भी लगभग एक जैसे हैं. अंत में बैटरी की बात करें तो यहां दोनों ही स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है.
ऐसे में ओवरऑल बात की जाए तो Realme 3i का प्रोसेसर बस थोड़ा पुराना है और इसका रियर पैनल मैट फिनिशिंग वाला है. बाकी सभी मामलों में ये Realme 3 जैसा ही है और इसकी कीमत Realme 3 से थोड़ी कम भी है.