Advertisement

Realme 4-Realme 4 Pro हुए स्पॉट, जल्द हो सकते हैं लॉन्च

एक तरफ भारत में जहां सारी नजरें Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की तरफ हैं, तो इस बीच Realme 4 और Realme 4 Pro को भी स्पॉट किया गया है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

Realme भारत में दो नए स्मार्टफोन्स Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन्स को 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि इस बीच यूरेशियन इकोनॉमिक कमिशन में Realme 4 और Realme 4 Pro को कथित तौर पर स्पॉट किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. EEC पर तीन मॉडल नंबर्स को स्पॉट किया गया है और नंबर्स से पता चल रहा है कि इनमें से दो Realme 4 और Realme 4 Pro होंगे.

Advertisement

फिलहाल भारत में Realme X और Realme 3i की लॉन्चिंग का इंतजार चल रहा है. Realme 3i इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Realme 3 का किफायती वेरिएंट होगा. वहीं Realme 4 और Realme 4 Pro को Realme 3 रेंज के अपग्रेड के तौर पर निकट भविष्य में उतारा जा सकता है.   

NashvilleChatterClass की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में RMX1921, RMX1927 और RMX1971 मॉडल नंबर्स के साथ रियमली स्मार्टफोन्स को EEC में स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि RMX1921 और RMX1971 Realme 4 और Realme 4 Pro स्मार्टफोन्स हो सकते हैं. Realme 3 और Realme 3 Pro के मॉडल नंबर्स क्रमश: RMX1821 और RMX1851 थे. फिलहाल ये साफ नहीं है कि RMX1927 मॉडल नंबर किसके लिए है. हालांकि इसे Realme U1 का कोई अपग्रेड माना जा रहा है. लेकिन जरूरी नहीं है कि ऐसा हो.

Advertisement

EEC पर Realme 4 और Realme 4 Pro को स्पॉट किए जाने से ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें अगले कुछ महीनों के भीतर लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल सारी नजरें 15 जुलाई को Realme X और Realme 3i की लॉन्चिंग पर टिकी हुई हैं. Realme X को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है. वहीं Realme 3i में MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement