
भारत में त्योहारों का मौसम आ गया है. इसी मौसम में भारतीय ज्यादा खरीदारी करते हैं. इसी मौके को भुनाने के लिए तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करती हैं. इसी कड़ी में स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा भी ढेरों स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग की जा रही है. रियलमी ने हाल-फिलहाल में एक के बाद एक कई फोन्स को लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने Realme 5 और Realme 5 Pro की लॉन्चिंग की थी. हम यहां आपको Realme 5 Pro का रिव्यू बताने जा रहे हैं.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी है. हालांकि ये कीमत 4GB/64GB है. हमें रिव्यू के लिए 8GB/ 128GB वेरिएंट दिया गया है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है. ये दो कलर वेरिएंट क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू में उतारा गया है. हमनें स्पार्कलिंग ब्लू कलर वेरिएंट को रिव्यू किया है. Realme 5 Pro की सबसे खास बात इसका क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. जहां प्राइमरी कैमरा 48MP का है.
डिजाइन और डिस्प्ले:
इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में 3D डायमंड कट ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है और ये ग्लॉसी सरफेस है. पैनल की बॉडी ग्लास्टिक है और फ्रेम मेटल है. यहां रियर पैनल में ऊपर की तरफ सेंटर में फिंगरप्रिंट सेंसर को रखा गया है और टॉप लेफ्ट में वर्टिकल शेप में कवॉड रियर कैमरा सेटअप है. यहीं बगल में LED फ्लैश को भी जगह दी गई है. इस फोन में कहीं रफ एजेज नहीं है और ये काफी स्लिक भी है. ऐसे में इसे पॉकेट में कैरी करने में भी आसानी होती है. सरफेस ग्लॉसी है, लेकिन स्लिपरी नहीं है, ऐसे में फिसलने का कोई डर नहीं रहता है. फोन साइज में थोड़ा सा बड़ा जरूर है. इस वजह से कुछ छोटे हाथ वाले यूजर्स को वन हैंड हैंडलिंग में दिक्कत हो सकती है. अच्छी बात ये है कि फोन का वजन ज्यादा नहीं है. प्रोटेक्शन के लिए फोन के साथ बॉक्स में कवर दिया गया है, जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके राइट साइड में केवल पॉवर बटन को जगह दी गई है. लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और सिम ट्रे है. यहां दो सिम के साथ-साथ मेमोरी कार्ड के लिए भी स्लॉट है. बॉटम पैनल में USB टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक के लिए पोर्ट दिया गया है. ओवरऑल फोन का लुक काफी इंप्रेसिव है.
डिस्प्ले की बात करें तो यहां कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन के साथ 6.3-इं फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले ठीकठाक ब्राइट और कलर्स भी काफी पंची हैं. हालांकि धूप में इस्तेमाल करते वक्त आपको ब्राइटनेस कुछ कम लग सकती है. यहां डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच को शामिल किया गया है. यहीं फ्रंट कैमरा मौजूद है.परफॉर्मेंस, बैटरी और सॉफ्टवेयर:
सबसे पहले परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही यहां 8GB तक रैम और Adreno 616 ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद है. रेलुगर उपयोग में इस फोन में कोई लैग नहीं है. यानी ऐप स्विचिंग, ऐप ओपनिंग और मल्टी टास्किंग में कोई लैग नहीं है. कीमत के लिहाज से ये फोन काफी स्मूद है. साथ ही यहां Widevine L1 DRM का सपोर्ट भी दिया गया है, ऐसे में आप हाई रिजोल्यूशन में वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. सिंगल स्पीकर ग्रिल की बात करें तो ये काफी लाउड है, लेकिन बेस या सराउंड की उम्मीद ना रखें. गेमिंग के लिहाज से भी Realme 5 Pro की परफॉर्मेंस बेहतर है. PUBG मोबाइल और Asphalt 9: Legends आसानी से स्मूद तरीके से खेले जा सकते हैं. हालांकि PUBG के कुछ राउंड के बाद आप हिटिंग महसूस कर सकते हैं. इस फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर की परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यहां एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है. इसका विजुअल लुक काफी मॉडर्न है. होम स्क्रीन से राइट की तरफ स्वाइप करने पर यहां स्मार्ट असिस्टेंट पेज मिलता है, जहां आपको स्टेप ट्रैकर, कैलेंडर और वेदर अपडेट जैसी ढेरों चीजें मिल जाएंगी. एक अच्छी बात ये है कि इसमें FM रेडियो भी दिया गया है. यहां App Drawer मौजूद है. ऐसे में ऐप्स को ढूंढना नहीं पड़ता. एक अच्छी बात ये भी है कि यहां स्पैमी नोटिफिकेशन नहीं मिलते हैं. बाकी इसमें Amazon Shopping, UC Browser, Paytm, Helo और Facebook जैसे ढेरों ऐप्स प्रीलोडेड मिलते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें रिमूव भी कर सकते हैं.
बैटरी की बात करें तो यहां 4,035mAh की बैटरी VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन को रेगुलर उपयोग में दिनभर आसानी से चलाया जा सकता है और इसे फास्ट चार्जिंग की वजह से 30 मिनट में ही 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. लगातार वीडियो देखते हुए इसे करीब-करीब 13-14 घंटे तक चलाया जा सकता है. ऐसे में इसे बेहतर माना जा सकता है, लेकिन ग्रेट नहीं कहा जा सकता है. यानी बैटरी लाइफ कुलमिलाकर एवरेज है.
कैमरा:
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो यहां कंपनी ने रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जोकि काफी अच्छी बात है. यहां प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर है. यहां f/1.79 अपर्चर के साथ PDAF का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यहां f/2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए f/2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा.
यहां नाइटस्केप मोड, HDR, एक्सपर्ट, क्रोमा बूस्ट, पैनोरमा और ब्यूटी जैसे मोड्स मिलेंगे. कैमरा ऐप दिखने में थोड़ा परेशान करने वाला लगता है. लेकिन एक बार आदत लग जाने के बाद आपको सारे बटन्स याद हो जाएंगे. बहरहाल सीधे प्राइमरी कैमरे की बात करें तो यहां 48MP मोड ऑन करने के बाद आपको काफी डिटेल शॉट्स मिलेंगे. यहां कलर वगैरह काफी बैलेंस्ड हैं. एक-एक फोटो 3-4MB से लेकर 15MB तक की साइज के आते हैं. पोर्ट्रेट शॉट्स की बात करें तो यहां रियलमी के पुराने स्मार्टफोन्स की तुलना में एज परफेक्शन काफी हद तक ठीक है. हालांकि लो-लाइट में ये फोकस करने में थोड़ा स्ट्रगल करता है और कलर टोन भी बदली हुई लगती है.
नाइटमोड की बात करें तो यहां ये स्मार्टफोन काफी बेहतर परफॉर्म करता है. खास बात ये है कि नाइटमोड का सपोर्ट इस बार अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के लिए भी दिया गया है. लेकिन इस मोड में तस्वीर उतनी बेहतर नहीं आती. रेगुलर अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे की बात करें तो डे-लाइट और आर्टिफिशियल लाइटिंग में ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर लेता है. लेकिन लो-लाइट में इसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है. मैक्रो कैमरे की बात करें तो इसके लिए काफी लाइटिंग लाइटिंग चाहिए. लो-लाइट में इसकी परफॉर्मेंस उतनी खास नहीं है. साथ ही फोकस पॉइंट के अलावा आसपास यहां टोन, कलर और डिटेलिंग में काफी समस्या है. खैर इस कैमरे को आप केवल एक ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ओवरऑल चार कैमरे इस कीमत में आपको वैराइटी के लिए दिए गए हैं. जहां प्राइमरी कैमरे से दिन की फोटो और नाइटमोड से रात की फोटो अच्छी आ जाती है.
सेल्फी कैमरे की बात करें तो यहां रेगुलर शॉट और पोर्ट्रेट दोनों ही बेहतर हैं. लो-लाइट के लिए स्क्रीन फ्लैश का इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं यहां HDR का रिस्पॉन्स भी बेहतर है. वीडियो के लिए बात करें तो यहां 4K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है. वीडियो के लिए आप केवल रेगुलर कैमरे का ही इस्तेमाल कर पाएंगे. यहां फोकस बेहतर है.
फोटो सैंपल:
नोट- फोटोज वेब के लिए रीसाइज की गईं हैं.
फैसला:
अब सवाल ये है कि क्या इस स्मार्टफोन में पैसा लगाना ठीक होगा? तो आपको बता दें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8GB तक रैम, क्वॉड रियर कैमरे और 4,035mAh की बैटरी के साथ वाकई ये एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. खासतौर पर ग्राहक 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर पैसा लगा सकते हैं. इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है.
रेटिंग- 8/10